लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मणी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार (18 अप्रैल) को ट्रक और एंबुलेंस में जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एंबुलेंस पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चंदवा अस्पताल में किया गया. दरअसल, रांची से इलाज कराने के बाद पलामू के बकोरिया गांव निवासी रोशन कुमार एंबुलेंस पर सवार होकर अपने परिजनों के साथ वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रांची लातेहार मुख्य मार्ग पर स्थित ब्रह्मणी के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से एंबुलेंस की सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल राहत कार्य आरंभ कर दिया .
ये भी पढ़ें: Latehar News: बेतला नेशनल पार्क में सूखे जल स्रोत, वन विभाग पानी के टबों से बुझा रहा जानवरों की प्यास
एंबुलेंस में फंस गया था चालक: स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी. घटना के बाद एंबुलेंस चालक सुनील कुमार सिंह एंबुलेंस में ही फंस गया था. स्थानीय लोगों के द्वारा काफी प्रयास के बाद एंबुलेंस चालक को दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस से बाहर निकाला गया. तब तक पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी और पुलिस ने भी राहत कार्य आरंभ कर दिया गया था. बाद में एंबुलेंस के सहारे सभी घायलों को चंदवा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
तेज रफ्तार बना दुर्घटना का कारण: स्थानीय लोगों की माने तो जिस वक्त दुर्घटना हुई उस वक्त एंबुलेंस की गति भी काफी तेज थी. लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद सभी लोग घायल हो गए थे. लोगों का कहना था कि दुर्घटना जितनी भीषण थी, उसके अनुरूप नुकसान काफी कम हुई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि सड़क पर गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर भी जगह जगह बनाया जाएं. तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है. घटना के बाद घायलों के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.