ETV Bharat / state

Latehar News: चालक और खलासी को अगवा कर कंटेनर लूट भाग रहे थे अपराधी, लातेहार पुलिस ने किया गिरफ्तार - लातेहार पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया

लातेहार पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग कंटेनर लूटकर भाग रहे थे.

Latehar police arrested four criminals of interstate robbery gang
Latehar police arrested four criminals of interstate robbery gang
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Mar 26, 2023, 8:08 AM IST

देखें वीडियो

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त गिरोह के लुटेरे एक कंटेनर के चालक और खलासी को अगवा कर कंटेनर को लेकर भाग रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश निवासी राहुल यादव के अलावे ओडिशा निवासी चंद्रशेखर गंगोरा, शानू बाबू साक्री और सूरज पानीग्राही शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 10 लाख के इनामी माओवादी चंदन खरवार को पुलिस ने दबोचा, 68 कांडों में है मुख्य आरोपी

दरअसल शनिवार को लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा और झारखंड के सीमावर्ती इलाके से कुछ अपराधी एक कंटेनर को लूट कर चंदवा की ओर आ रहे हैं. इस सूचना के बाद एसपी ने लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र और चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करवाई. पुलिस की टीम ने चंदवा के देवनद पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान कंटेनर को पकड़ा गया. पुलिस ने कंटेनर चला रहे उत्तर प्रदेश के सिकंदरा निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में हुआ खुलासाः गिरफ्तार राहुल यादव से जब पुलिस ने पूछताछ आरंभ की तो उसने स्वीकार किया कि उसके गिरोह के लोगों ने मिलकर कंटेनर को लूटा है. उसने पुलिस को बताया कि उसके अन्य सहयोगी भी एक वाहन से पीछे से आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान जारी रखा. थोड़ी देर बाद एक क्रेटा वाहन को पुलिस ने पकड़ा और उस पर सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार तीनों लोग भी लूट कांड गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने इसके बाद चारों लोगों को कब्जे में लेकर पूछताछ आरंभ किया. गिरफ्तार चोरों ने बताया कि अपहृत कंटेनर के चालक और खलासी को ओडिशा के भवानीपटना में रखा गया है.

चालक और खलासी को कराया गया मुक्तः एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपहृत व्यक्तियों को सकुशल अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया. पुलिस ने इस मामले में कंटेनर के मालिक को भी सूचित किया है. पुलिस ओडिशा पुलिस के साथ समन्वय बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस इस बिंदु को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि उक्त अपराधियों का पूर्व में क्या-क्या आपराधिक इतिहास रहा है.

देखें वीडियो

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त गिरोह के लुटेरे एक कंटेनर के चालक और खलासी को अगवा कर कंटेनर को लेकर भाग रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश निवासी राहुल यादव के अलावे ओडिशा निवासी चंद्रशेखर गंगोरा, शानू बाबू साक्री और सूरज पानीग्राही शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 10 लाख के इनामी माओवादी चंदन खरवार को पुलिस ने दबोचा, 68 कांडों में है मुख्य आरोपी

दरअसल शनिवार को लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा और झारखंड के सीमावर्ती इलाके से कुछ अपराधी एक कंटेनर को लूट कर चंदवा की ओर आ रहे हैं. इस सूचना के बाद एसपी ने लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र और चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करवाई. पुलिस की टीम ने चंदवा के देवनद पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान कंटेनर को पकड़ा गया. पुलिस ने कंटेनर चला रहे उत्तर प्रदेश के सिकंदरा निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में हुआ खुलासाः गिरफ्तार राहुल यादव से जब पुलिस ने पूछताछ आरंभ की तो उसने स्वीकार किया कि उसके गिरोह के लोगों ने मिलकर कंटेनर को लूटा है. उसने पुलिस को बताया कि उसके अन्य सहयोगी भी एक वाहन से पीछे से आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान जारी रखा. थोड़ी देर बाद एक क्रेटा वाहन को पुलिस ने पकड़ा और उस पर सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार तीनों लोग भी लूट कांड गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने इसके बाद चारों लोगों को कब्जे में लेकर पूछताछ आरंभ किया. गिरफ्तार चोरों ने बताया कि अपहृत कंटेनर के चालक और खलासी को ओडिशा के भवानीपटना में रखा गया है.

चालक और खलासी को कराया गया मुक्तः एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपहृत व्यक्तियों को सकुशल अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया. पुलिस ने इस मामले में कंटेनर के मालिक को भी सूचित किया है. पुलिस ओडिशा पुलिस के साथ समन्वय बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस इस बिंदु को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि उक्त अपराधियों का पूर्व में क्या-क्या आपराधिक इतिहास रहा है.

Last Updated : Mar 26, 2023, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.