लातेहारः जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरा गांव के पास छापेमारी कर पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान खुरा गांव निवासी उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है अपराधियों का गिरोह यहां किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इस दौरान अपराधियों ने आपसी झड़प में फायरिंग भी की थी.
ये भी पढ़ेंः लातेहार में डबल मर्डर का खौफनाक सच आया सामने, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के खुरा गांव के पास कुछ अपराधी लूटपाट और डकैती की योजना बना रहे थे. इस दौरान अपराधियों के बीच आपसी झड़प भी हुई, जिसमें फायरिंग की गई है. एसपी को मिली सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ दिलू लोहरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई और चारों ओर से घेरकर छापेमारी की गई. इधर पुलिस की गाड़ी को देखकर अपराधी भागने लगे. परंतु पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर एक अपराधी को धर दबोचा. जबकि वहां खड़े 4- 5 अन्य अपराधी जंगल का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. गिरफ्तार अपराधी की छानबीन के बाद उसके पास से एक लोडेड बंदूक और चार गोलियां बरामद हुईं.
की जा रही है छानबीनः इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपराधियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर अन्य अपराधियों की भी पहचान हो गई है. एसपी ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी तथा फरार अपराधियों का संबंध किसी अन्य संगठन से है कि नहीं इसकी भी छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि इनमें से दो अपराधियों की पहचान हो गई है. अन्य अपराधियों के भी पहचान जल्दी हो जाएगी. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
पनपने से पहले ही आपराधिक गिरोह ध्वस्तः बताया जाता है कि बरवाडीह थाना क्षेत्र में चार-पांच अपराधियों के द्वारा एक अपराधी गिरोह बनाने का प्रयास किया जा रहा था. परंतु पुलिस के द्वारा सही समय पर सटीक कार्रवाई किए जाने से आपराधिक गिरोह पनपने से पहले ही ध्वस्त हो गया.