ETV Bharat / state

शादी नहीं करवाई तो बड़े भाई की कर दी हत्या, गंदी आदत के कारण कोई नहीं दे रहा था बेटी

लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराम गांव में छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करके जंगल की ओर भाग रहा था. तभी ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Latehar Crime News
लातेहार मेराम गांव मर्डर केस
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 8:39 PM IST

देखें वीडियो

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराम गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना रविवार (2 अप्रैल) को घटी. यहां छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की टांगी से मारकर कर हत्या कर दी. बड़ा भाई उसकी शादी नहीं करा रहा था, इसे लेकर वह नाराज चल रहा था. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Crime News Latehar: लातेहार में हत्या, कत्ल की वजह का पता लगा रही पुलिस

गंदी आदत के कारण नहीं हो रही थी शादी: स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जेम्स अक्सर अपने विवाह को लेकर बड़े भाई बसंत तथा भाभी से झगड़ा किया करता था. जेम्स नशे का आदि होने के कारण, कोई भी व्यक्ति उसे अपनी लड़की देने को तैयार नहीं था. उसे ऐसा लगता था कि भाई और भाभी ही उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं. इस मामले को लेकर वह अक्सर घर में झगड़ा करता था. रविवार (2 अप्रैल) को सारी सीमा लांघते हुए उसने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया.

भागते हत्यारे को ग्रामीणों ने धर दबोचा: इधर ग्रामीणों को देखकर हत्यारा छोटा भाई जेम्स सारस जंगल की ओर भागने लगा. परंतु स्थानीय ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव की मुखिया को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मुखिया घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं हत्यारे छोटे भाई जेम्स सारस को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बसंत की पत्नी मुन्नी देवी से घटना के संबंध में जानकारी भी ली. पत्नी ने बताया कि जेम्स घर में आकर पहले उससे झगड़ा कर रहा था. परंतु घटना के वक्त वो वहां मौजूद नहीं थी. वह काम करने गांव में चली गई थी. इस दौरान जेम्स ने उसके पति की टांगी से मारकर हत्या कर दी.

ऐसे दिया घटना को अंजाम: दरअसल रविवार (2 अप्रैल) की दोपहर महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराम गांव निवासी बसंत सारस अपने घर में खाना खा रहा था. इसी दौरान उसका छोटा भाई जेम्स सारस नशे की हालत में वहां पहुंचा और बसंत से झगड़ा करने लगा. जेम्स ने इस दौरान घर में रखी टांगी से बड़े भाई के सिर पर कई वार कर दिए. जिससे बसंत सारस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हो-हल्ला सुनकर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि बसंत जमीन पर मृत पड़ा हुआ है.

देखें वीडियो

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराम गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना रविवार (2 अप्रैल) को घटी. यहां छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की टांगी से मारकर कर हत्या कर दी. बड़ा भाई उसकी शादी नहीं करा रहा था, इसे लेकर वह नाराज चल रहा था. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Crime News Latehar: लातेहार में हत्या, कत्ल की वजह का पता लगा रही पुलिस

गंदी आदत के कारण नहीं हो रही थी शादी: स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जेम्स अक्सर अपने विवाह को लेकर बड़े भाई बसंत तथा भाभी से झगड़ा किया करता था. जेम्स नशे का आदि होने के कारण, कोई भी व्यक्ति उसे अपनी लड़की देने को तैयार नहीं था. उसे ऐसा लगता था कि भाई और भाभी ही उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं. इस मामले को लेकर वह अक्सर घर में झगड़ा करता था. रविवार (2 अप्रैल) को सारी सीमा लांघते हुए उसने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया.

भागते हत्यारे को ग्रामीणों ने धर दबोचा: इधर ग्रामीणों को देखकर हत्यारा छोटा भाई जेम्स सारस जंगल की ओर भागने लगा. परंतु स्थानीय ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव की मुखिया को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मुखिया घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं हत्यारे छोटे भाई जेम्स सारस को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बसंत की पत्नी मुन्नी देवी से घटना के संबंध में जानकारी भी ली. पत्नी ने बताया कि जेम्स घर में आकर पहले उससे झगड़ा कर रहा था. परंतु घटना के वक्त वो वहां मौजूद नहीं थी. वह काम करने गांव में चली गई थी. इस दौरान जेम्स ने उसके पति की टांगी से मारकर हत्या कर दी.

ऐसे दिया घटना को अंजाम: दरअसल रविवार (2 अप्रैल) की दोपहर महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराम गांव निवासी बसंत सारस अपने घर में खाना खा रहा था. इसी दौरान उसका छोटा भाई जेम्स सारस नशे की हालत में वहां पहुंचा और बसंत से झगड़ा करने लगा. जेम्स ने इस दौरान घर में रखी टांगी से बड़े भाई के सिर पर कई वार कर दिए. जिससे बसंत सारस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हो-हल्ला सुनकर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि बसंत जमीन पर मृत पड़ा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.