लातेहारः लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन की चर्चा इन दिनों पूरे राज्य में चल रही है. वजह है फर्जी तरीके से टीम का चयन. इस आरोप में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमलेश सिंह पर कार्रवाई की गई है. उन्हें सचिव पद से निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल अमलेश सिंह पर टीम चयन में भारी पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने की शिकायत थी. आरोप था कि वो पैसे लेकर जिले के बाहरी खिलाड़ियों का चयन फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर लातेहार क्रिकेट टीम में कर लेते हैं. इस संबंध में पहले भी नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार ने सबूतों के साथ आरोप लगाए थे.
ईटीवी भारत ने 1 फरवरी 2019 को सचिव अमलेश सिंह के भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर दिखाई थी. जिस पर अमलेश सिंह ने कहा था कि ये आरोप दुर्भावना से ग्रसित होकर लगाए जा रहे हैं. लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया.
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि आरोपी सचिव अमलेश सिंह से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. साथ ही अमलेश सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित की गई है. जांच टीम को निर्देश दिया गया है कि 1 सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपे. आरोपी सचिव अमलेश सिंह के निलंबन के बाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय सदस्य विष्णु देव गुप्ता को लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन का नया सचिव मनोनीत किया गया है.