ETV Bharat / state

लातेहार: गर्मियों में बेतला वन क्षेत्र में नहीं होगा जल संकट, जानवरों की प्यास बुझाने किए गए ये उपाय - Latehar Betla Forest Area

गर्मी का दौर प्रारंभ है. पानी की मांग ज्याजा होने के कारण कई क्षेत्रों में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बेतला वन क्षेत्र में जानवरों की प्यास बुझाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

बेतला वन क्षेत्र में नहीं होगा जल संकट
बेतला वन क्षेत्र में नहीं होगा जल संकट
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 3:48 PM IST

लातेहार: गर्मी का मौसम के शुरू होते ही बेतला वन क्षेत्र में रहने वाले वन प्राणियों के बीच जल संकट की समस्या उत्पन्न होने लगती है. इसको देखते हुए इस बार बेतला वन क्षेत्र के रेंजर प्रेम प्रसाद द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. बेतला नेशनल पार्क अंतर्गत वन क्षेत्र में वन जीवों के लिए पीने के पानी के लिए टैंक बनाए गए हैं.

बेतला वन क्षेत्र में नहीं होगा जल संकट.

टैंक में रोजाना टैंकर के माध्यम से पानी भरवाने का काम किया जा रहा है. साथ ही साथ उनकी नियमित साफ-सफाई भी वन कर्मियों के द्वारा की जाती है, ताकि वन जीव पीने के पानी को लेकर इधर उधर ना भटकें. बेतला के रेंजर प्रेम प्रसाद की मानें तो वन प्राणियों के पीने के पानी के लिए वन क्षेत्र में कई चेकडैम और तालाब हैं जहां अभी भी पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः रांचीः कोविड-19 हॉटस्पॉट बना हिंदपीढ़ी, इलाके को सेनेटाइज कर रहे कोरोना वारियर्स

इसके बाद भी वन प्राणियों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े इसको लेकर पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के निर्देशक वाई के दास के निर्देश पर लगभग तीन दर्जन टैंकों में रोजाना पानी भरवाने का काम टैंकर के माध्यम से किया जा रहा है. ताकि पानी की समस्या को लेकर वन जीवों के बीच परेशानी न उत्पन्न हो.

लातेहार: गर्मी का मौसम के शुरू होते ही बेतला वन क्षेत्र में रहने वाले वन प्राणियों के बीच जल संकट की समस्या उत्पन्न होने लगती है. इसको देखते हुए इस बार बेतला वन क्षेत्र के रेंजर प्रेम प्रसाद द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. बेतला नेशनल पार्क अंतर्गत वन क्षेत्र में वन जीवों के लिए पीने के पानी के लिए टैंक बनाए गए हैं.

बेतला वन क्षेत्र में नहीं होगा जल संकट.

टैंक में रोजाना टैंकर के माध्यम से पानी भरवाने का काम किया जा रहा है. साथ ही साथ उनकी नियमित साफ-सफाई भी वन कर्मियों के द्वारा की जाती है, ताकि वन जीव पीने के पानी को लेकर इधर उधर ना भटकें. बेतला के रेंजर प्रेम प्रसाद की मानें तो वन प्राणियों के पीने के पानी के लिए वन क्षेत्र में कई चेकडैम और तालाब हैं जहां अभी भी पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः रांचीः कोविड-19 हॉटस्पॉट बना हिंदपीढ़ी, इलाके को सेनेटाइज कर रहे कोरोना वारियर्स

इसके बाद भी वन प्राणियों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े इसको लेकर पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के निर्देशक वाई के दास के निर्देश पर लगभग तीन दर्जन टैंकों में रोजाना पानी भरवाने का काम टैंकर के माध्यम से किया जा रहा है. ताकि पानी की समस्या को लेकर वन जीवों के बीच परेशानी न उत्पन्न हो.

Last Updated : Apr 17, 2020, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.