लातेहार: झारखंड से सटे छत्तीसगढ़ में बीते दिनों हुई नक्सली घटना के बाद लातेहार जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019 में प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. जिला प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों को पत्र लिखकर अपील की है कि वह अपने मूवमेंट की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को मुहैया कराएं, ताकि उनकी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा सके.
दरअसल, लातेहार जिला पूरी तरह से उग्रवाद प्रभावित है. लगभग सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती है कि प्रत्याशियों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
इसे लेकर डीसी राजीव कुमार ने बताया कि सभी प्रत्याशियों से अपील की गई है कि वो अपने प्रचार अभियान की जानकारी अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन को दें. ताकि प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजामात कर सके.