लातेहारः जिला के कोने गांव के किसानों के खेत अब लहलहा उठेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद लातेहार जिला प्रशासन ने इस गांव में सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन (Solar Based Lift Irrigation) की व्यवस्था कर दी है. जिससे यहां के ग्रामीणों के खेतों में आसानी से पानी पहुंच गया है. खेतों को सिंचित करने के लिए ग्रामीणों को नहीं के बराबर खर्च होंगे. वर्षों पूर्व की मांग पूरी होने से यहां के किसानों के चेहरे में मुस्कान है.
इसे भी पढ़ें- खेतों की सिंचाई के लिए नई मशीन! आप भी जानिए देसी जुगाड़ की पूरी कहानी
लातेहार जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अधिकांश लोग कृषि कार्य पर ही निर्भर रहते हैं. यहां के अधिकांश ग्रामीण छोटे स्तर के किसान ही हैं. लेकिन जिला में सिंचाई सुविधा की स्थिति काफी दयनीय है. ऐसे में किसान भगवान भरोसे ही खेती करने को मजबूर रहते हैं. कई बार तो किसानों को समय पर बारिश नहीं होने के कारण भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में यहां के किसान सबसे पहले अपने इलाके में सिंचाई की सुविधा चाहते हैं.
सीएम से की गयी थी सिंचाई सुविधा की मांगः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदर प्रखंड के कोने गांव आए थे. इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री से गांव में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी. ग्रामीणों ने सीएम को बताया था कि सिंचाई सुविधा नहीं रहने के कारण वे लोग काफी कम खेती कर पाते हैं, जिससे उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है. किसानों ने यह भी कहा था कि डीजल पंप से खेतों को सिंचित करना किसानों के लिए घाटे का सौदा हो जाता है. इसीलिए कुछ ऐसी व्यवस्था करवाएं जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके.
डीसी ने दिखाई तत्परताः मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने लातेहार उपायुक्त अबु इमरान को इस मामले में पहल करने का निर्देश भी दिया था. मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग के अनुसार गांव में सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन लगवाने की योजना बनवाई. डीसी ने विशेषज्ञों से बातचीत कर सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन के लिए स्थल का चयन करवाया और विशेषज्ञों की देखरेख में गांव में लिफ्ट इरिगेशन लगवा दिया. अब लातेहार के कोने गांव में सोलर पैनल आधारित लिफ्ट इरिगेशन से खेतों में सिंचाई हो रही है.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा की सिंचाई व्यवस्था बनी रोल माॅडल, दूसरे राज्यों से देखने पहुंच रहे पदाधिकारी
मामूली खर्च पर होगी आसानी से सिंचाईः सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन लगने के बाद गांव के लगभग 50 एकड़ से अधिक भूमि सिंचित हो गयी है. सिंचाई के लिए ग्रामीणों को ना तो डीजल की व्यवस्था करनी होगी और ना ही बिजली पर आश्रित रहना होगा. सूर्य की किरण से मिलने वाली ऊर्जा ही उनके खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए काफी हो गयी है. किसान कोमल सिंह खैरवार और गांव की पंचायत समिति सदस्य रेनू देवी ने कहा कि गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं रहने से किसान परेशान रहते थे. परंतु अब सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन लगने से यहां के ग्रामीण काफी खुशहाल हो जाएंगे.
लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर किसानों ने सिंचाई की सुविधा बहाल करने की मांग की थी. ऐसे में इस गांव में सोलर आधारित सिंचाई सुविधा की व्यवस्था की गयी है. जिससे ग्रामीणों को खेती करने में काफी कम खर्च हो और ग्रामीण अच्छा मुनाफा कमा सके. लातेहार के कोने गांव में जिस प्रकार सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन का निर्माण करवाया गया है, उससे किसानों के विकास के रास्ते खुल गए हैं. जरूरत इस बात की है कि इसी प्रकार की व्यवस्था अन्य गांव में भी हो ताकि जिला के किसान खुशहाल हो सकें.