लातेहारः टोरी रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर पिछले 30 घंटे से कफन सत्याग्रह कर रहे लोगों की हालत मंगलवार को अत्यंत बिगड़ गई. जिसके बाद प्रशासन रेस हो गया. बाद में एसडीएम परवेज आलम और थाना प्रभारी शुभम कुमार की पहल के बाद आंदोलन कर रहे लोगों ने कफन सत्याग्रह को समाप्त किया.
दरअसल, टोरी रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण का कार्य आरंभ करवाने और स्टेशन तक पहुंचने के लिए फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्य अयूब खान के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने कफन सत्याग्रह आंदोलन आरंभ किया था. सोमवार से आरंभ हुए सत्याग्रह के दौरान आंदोलन कर रहे लोग कफन ओढ़ कर रेलवे क्रॉसिंग के निकट जमीन पर लेटकर आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने अन्न और जल का भी त्याग कर दिया था. 12 घंटे तक बिना खाए-पिए सत्याग्रह पर बैठे आंदोलनकारियों की हालत खराब होने लगी थी. वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति सदस्य अयूब खान की स्थिति जब अत्यंत खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां भी उन्होंने कफन सत्याग्रह को नहीं छोड़ा और अस्पताल के बेड पर भी कफन ओढ़ कर ही इलाज कराते रहे.
मंगलवार को एसडीएम के आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलनः इधर, आंदोलनकारियों की स्थिति लगातार बिगड़ती हुई देखकर लातेहार डीसी हिमांशु मोहन के निर्देश पर एसडीएम परवेज आलम आंदोलनकारियों से मिलने पहुंचे. एसडीएम ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद कफन सत्याग्रह कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करेगा. एसडीएम ने कहा कि आंदोलन कर रहे लोगों की मांग को सरकार के पास जिला प्रशासन के द्वारा भेजा जाएगा. एसडीएम के आश्वासन के बाद कफन सत्याग्रह कर रहे लोगों ने अपने आंदोलन को समाप्त किया.
फ्लाईओवर के अभाव में कई लोगों की गई है जानः आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने कहा कि एनएच 99 रेलवे क्रॉसिंग होने के बावजूद यहां फ्लाईओवर का निर्माण नहीं कराया गया. जबकि फ्लाईओवर की मांग को लेकर यहां के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. सरकार के द्वारा आश्वासन भी दिया गया और सभी प्रकार की कागजी प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई. इसके बावजूद केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज तक फ्लाईओवर निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया गया. ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने के कारण अब तक कई लोगों की जान रेलवे क्रॉसिंग के जाम में फंसकर हो गई है. कफन सत्याग्रह आंदोलन के तहत एक बार फिर हम लोगों ने सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा है. यदि शीघ्र ही यहां फ्लाईओवर का निर्माण नहीं किया जाता है,तो चरणबद्ध आंदोलन आरंभ किया जाएगा.