लातेहारः लातेहार के पत्रकार कौशल किशोर पांडेय की मौत शनिवार को सड़क दुर्घटना में हो गई है. दुर्घटना जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में हुई थी. इधर, पत्रकार की मौत के बाद जिले में शोक की लहर है. दरअसल, कौशल किशोर शादी समारोह में भाग लेने अपने पैतृक निवास स्थान बिहार के शेखपुरा गए हुए थे. शादी समारोह के बाद वह शनिवार को वापस मनिका लौट रहे थे. इसी क्रम में हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित मनिका पथ पर उनकी कार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही कौशल ने तोड़ दिया दमः दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कौशल भी बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल उन्हें दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और एक निजी वाहन से बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. बालूमाथ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया था. लोग उन्हें रांची लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. हालांकि घटना कैसे हुई इसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
हंसमुख और जिंदादिल इंसान थे कौशल किशोरः कौशल किशोर पांडेय काफी हंसमुख और जिंदादिल इंसान थे. लोगों के साथ वह दिल खोलकर मिलते थे. पत्रकारिता और अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री उन्होंने प्राप्त किया था. जब भी उनसे कोई मिलता तो हंसे बिना नहीं रह सकता था. अपने जिंदादिली के लिए कौशल किशोर पूरे लातेहार जिले में जाने जाते थे. पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उन्होंने निर्भीक होकर काम किया था. अचानक उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकारी अधिकारियों और आम लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई है.
परिजनों को दी गई घटना की सूचनाः इधर, घटना के बाद कौशल किशोर पांडे के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. कौशल किशोर की पत्नी और उनके दो बेटे दिल्ली में रहते हैं. जबकि परिवार के अन्य सदस्य शेखपुरा में रहते हैं. सभी रिश्तेदारों को इसकी खबर दे दी गई है. घटना के बाद पूरे जिले में शोक की लहर है.