ETV Bharat / state

लातेहारः झारखंड में नहीं लागू होने देंगे कृषि कानून, JMM ने दिया धरना

लातेहार में कृषि कानून के खिलाफ जेएमएम ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जेएमएम नेताओं ने कहा कि झारखंड में इस काले कानून को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे.

JMM protest against agriculture bill in latehar
कृषि बिल के खिलाफ जेएमएम का विरोध
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:04 PM IST

लातेहार: केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लातेहार समाहरणालय के पास जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया. मौके पर जेएमएम नेताओं ने स्पष्ट कहा कि इस काले कानून को झारखंड में लागू नहीं होने देंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला इकाई की ओर से आयोजित कृषि विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जिले भर के जेएमएम कार्यकर्ता जुटे थे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लातेहार विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि यह कानून पूरी तरह काला कानून है. इस कानून के लागू होने से जहां पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा. वहीं आम किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस प्रकार का कोई भी विधेयक लाने से पहले सभी राज्य सरकारों और विशेषज्ञों से राय मशविरा जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए ही बनाई जा रही है.

वहीं, जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार ने इस काले कानून को लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक पारित करवा दिया. लेकिन झारखंड में इस काले कानून को किसी भी सूरत में लागू नहीं किया जाएगा. किसानों के हित में इस विधेयक को रद्द करना होगा. जब तक इस कानून को रद्द नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- रांची में अपराध पर ब्रेक लगाने की योजना, हर थाने में तैयार हो रही गुंडा सूची

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
धरना कार्यक्रम के बाद जेएमएम के प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा. धरना कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य बिलासी टोप्पो, अरुण दुबे, दीपू सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

लातेहार: केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लातेहार समाहरणालय के पास जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया. मौके पर जेएमएम नेताओं ने स्पष्ट कहा कि इस काले कानून को झारखंड में लागू नहीं होने देंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला इकाई की ओर से आयोजित कृषि विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जिले भर के जेएमएम कार्यकर्ता जुटे थे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लातेहार विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि यह कानून पूरी तरह काला कानून है. इस कानून के लागू होने से जहां पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा. वहीं आम किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस प्रकार का कोई भी विधेयक लाने से पहले सभी राज्य सरकारों और विशेषज्ञों से राय मशविरा जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए ही बनाई जा रही है.

वहीं, जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार ने इस काले कानून को लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक पारित करवा दिया. लेकिन झारखंड में इस काले कानून को किसी भी सूरत में लागू नहीं किया जाएगा. किसानों के हित में इस विधेयक को रद्द करना होगा. जब तक इस कानून को रद्द नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- रांची में अपराध पर ब्रेक लगाने की योजना, हर थाने में तैयार हो रही गुंडा सूची

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
धरना कार्यक्रम के बाद जेएमएम के प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा. धरना कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य बिलासी टोप्पो, अरुण दुबे, दीपू सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.