लातेहारः नक्सलियों के खिलाफ मुहिम में लातेहार पुलिस लगातार सफलता हासिल कर रही है. पुलिस ने नई उपलब्धि हासिल करते हुए सोमवार को नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के नक्सली संतोष यादव को गिरफ्तार (Naxalite Santosh Yadav arrested) कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार नक्सली पलामू जिले के सतबरवा का रहने वाला है. इस पर विभिन्न थाना क्षेत्र में मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- लातेहार में हथियार के साथ उग्रवादी गिरफ्तार, कई थानों में आपराधिक मामले हैं दर्ज
नक्सली संतोष यादव गिरफ्तार: दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड जनमुक्ति परिषद का नक्सली सूरज अपने दस्ते के साथ क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए बरवाडी थाना क्षेत्र के पलामू किला के इलाके में घूम रहा है. इस सूचना पर एसडीपीओ दिलु लोहरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नक्सलियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी की. पुलिस ने इस दौरान संतोष यादव को हिरासत में ले लिया.
जेजेएमपी के एरिया कमांडर सूरज के दस्ते का सदस्य है संतोष यादवः पुलिस की छानबीन में संतोष के पास से दो नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें संतोष यादव ने पुलिस को बताया कि वह नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर सूरज के दस्ते का सदस्य है.
कई मामलों में आरोपी है संतोष यादवः इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली संतोष यादव पर विभिन्न थाना क्षेत्र में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. यह पहले भी उग्रवादी घटनाओं के मामले में जेल जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि संतोष यादव मुख्य रूप से नक्सली संगठन के लिए लेवी वसूलने का कार्य करता था.
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशनः लातेहार पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पिछले कई दिनों से लगातार कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल कर रही है. बूढ़ापहाड़ तथा आसपास के इलाके में जहां माओवादियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं क्षेत्रीय नक्सली संगठनों के उग्रवादियों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.