ETV Bharat / state

कथित नरबलि मामला: टॉफी के बहाने बच्ची को बुलाया था घर, फिर कर दी हत्या, आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास

लातेहार कथिल नरबलि मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है, लेकिन पुलिस को अबतक मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पुलिस को नरबलि होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

घटनास्थल पर पहुंची डीआईजी
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:58 PM IST

लातेहार: जिले के मानिका थाना क्षेत्र के सेमरहट में नाबालिगों के कथित नरबलि मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. नाबालिगों की हत्या करने वाला सुनील उरांव का आपराधिक इतिहास रहा है. सुनील ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं.

ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सेमरहट में निर्मल और नाबालिग लड़की का सिर सुनील उरांव के घर के पीछे से बरामद हुआ था. निर्मल के पिता बताते हैं कि सुनील की सास ने सुनील से बातचीत करने के लिए उसके मोबाइल पर कॉल किया था, जिसके बाद वह मोबाइल से बात करवाने सुनील के घर गया और वहां मोबाइल छोड़ दिया था. इसके बाद निर्मल बाइक से मोबाइल लेने सुनील के घर गया था. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने देखा की वो निर्मल की बाइक लेकर कहीं चला गया.

इसे भी पढ़ें:- लातेहार नरबलि मामले में नया मोड़, अब इस एंगल से पुलिस करेगी जांच

सुनील के घर दिखा खून के छींटे
बाइक लेकर जब सुनील घर आया तो उसके साथ बीरेंद्र उसके घर गया जहां बीरेंद्र को उसने बताया निर्मल मोबाइल लेकर यहां से चला गया. निर्मल के परिजनों ने जब घरपर उसे नहीं देखा तो बीरेंद्र वापस सुनील के घर आया तो देखा कि उसके घर में खून के छींटें हैं.

घर के पीछे गाड़ दिया था कथित नरबलि
सुनील उरांव से खून के छींटों के बारे में पूछा गया तो उसने टाल मटोल करना शुरू कर दिया. बाद में बीरेंद्र जब सुनील के घर के पीछे गया तो बच्चे का एक हाथ जमीन के अंदर नजर आया उसके बाद ही सुनील वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार सुनील ने नाबालिग लड़की को टॉफी देने के बहाने घर में बुलाया था. सुनील का आपराधिक इतिहास रहा है, सुनील पलामू में पहले भी कई हत्याकांड में आरोपी रहा है.

पुलिस को मिली कई अहम जानकारी
सेमरहट घटनास्थल का जायजा लेने पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पुलिस को नरबलि होने की कोई सबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील ने पुलिस को कई जानकारी दी है. डीआईजी के अनुसार घटना की एफएसएल जांच महत्वपूर्ण होगी.

लातेहार: जिले के मानिका थाना क्षेत्र के सेमरहट में नाबालिगों के कथित नरबलि मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. नाबालिगों की हत्या करने वाला सुनील उरांव का आपराधिक इतिहास रहा है. सुनील ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं.

ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सेमरहट में निर्मल और नाबालिग लड़की का सिर सुनील उरांव के घर के पीछे से बरामद हुआ था. निर्मल के पिता बताते हैं कि सुनील की सास ने सुनील से बातचीत करने के लिए उसके मोबाइल पर कॉल किया था, जिसके बाद वह मोबाइल से बात करवाने सुनील के घर गया और वहां मोबाइल छोड़ दिया था. इसके बाद निर्मल बाइक से मोबाइल लेने सुनील के घर गया था. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने देखा की वो निर्मल की बाइक लेकर कहीं चला गया.

इसे भी पढ़ें:- लातेहार नरबलि मामले में नया मोड़, अब इस एंगल से पुलिस करेगी जांच

सुनील के घर दिखा खून के छींटे
बाइक लेकर जब सुनील घर आया तो उसके साथ बीरेंद्र उसके घर गया जहां बीरेंद्र को उसने बताया निर्मल मोबाइल लेकर यहां से चला गया. निर्मल के परिजनों ने जब घरपर उसे नहीं देखा तो बीरेंद्र वापस सुनील के घर आया तो देखा कि उसके घर में खून के छींटें हैं.

घर के पीछे गाड़ दिया था कथित नरबलि
सुनील उरांव से खून के छींटों के बारे में पूछा गया तो उसने टाल मटोल करना शुरू कर दिया. बाद में बीरेंद्र जब सुनील के घर के पीछे गया तो बच्चे का एक हाथ जमीन के अंदर नजर आया उसके बाद ही सुनील वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार सुनील ने नाबालिग लड़की को टॉफी देने के बहाने घर में बुलाया था. सुनील का आपराधिक इतिहास रहा है, सुनील पलामू में पहले भी कई हत्याकांड में आरोपी रहा है.

पुलिस को मिली कई अहम जानकारी
सेमरहट घटनास्थल का जायजा लेने पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पुलिस को नरबलि होने की कोई सबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील ने पुलिस को कई जानकारी दी है. डीआईजी के अनुसार घटना की एफएसएल जांच महत्वपूर्ण होगी.

Intro:नरबलि - मोबाइल लेने गया था लड़का और लड़की को बहला कर बुलाया गया था, आरोपी का रहा है अपराधिक इतिहास

नीरज कुमार । पलामू

लातेहार मानिका थाना क्षेत्र के सेमरहट में नाबालिगों के कथित नरबलि मामले पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। नाबालिगों की हत्या करने वाला सुनील उरांव का आपराधिक इतिहास रहा है, पुलिसिया पूछताछ में उसने कई राज उगले है। सुनील से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की अनुसंधान कर रही है। नाबालिगों के हत्या के बाद गांव में मातम है, ग्रामीणों को समझ मे नही आ रहा है कि यह कैसे हुआ हैं। सुनील उरांव चार महिना पहले ही गांव में आया था किराना दुकान खोला था। ग्रामीण साफ तौर पर कहते हैं कि गांव में अंधविश्वास नही है, कोई भी झाड़फूंक नही होता है।


Body:मोबाइल लेने के लिए गया था निर्मल,जबकि लड़की को बहला फुसला कर बुलाया था

सेमरहट में निर्मल और नाबालिग लड़की का धड़ सुनील उरांव के घर के पिछवाड़े से बरामद हुआ था। निर्मल के पिता बताते है कि सुनील की सास ने सुनील से बातचीत करने के लिए उसके मोबाइल पर कॉल किया था। जिसके बाद वह मोबाइल से बात करवाने सुनील के घर गया और वंही मोबाइल छोड़ दिया था। इसके बाद निर्मल बाइक से मोबाइल लेने सुनील के घर गया था। बाद में ग्रामीणों ने देखा की सुनील बाइक को लेकर कंही चला गया। बाद में वह बाइक वापस ले कर आया तो बीरेंद्र उसके घर गया। जंहा बीरेंद्र को बताया गया कि निर्मल मोबाइल ले कर गया है। घर पर निर्मल के नही मिलने पर बीरेंद्र वापस आया तो देखा कि सुनील के घर मे खून के छींटे है, पूछे जाने पर सुनील टाल मटोल करने लगा। बाद में बीरेंद्र घर के पीछे गया तो एक हांथ जमीन के अंदर नजर आया। इसी क्रम में सुनील भाग गया। ग्रामीणों के अनुसार सुनील ने नाबालिग लड़की को टॉफी देने के बहाने घर मे बुलाया था।सुनील का आपराधिक इतिहास रहा है, सुनील पलामू में पहले भी कई हत्याकांड के मामले में आरोपी रहा है। एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी लड़ाई कर के मायके चली गई थी।


Conclusion:पुलिस को नही मिला है नरबलि का सबूत, एफएसएल की रिपोर्ट होगी महत्वपूर्ण


सेमरहट घटनास्थल का जायजा लेने टॉप पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और जांच की। पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पुलिस को नरबलि होने की कोई सबूत नही मिली है। गिरफ्तार आरोपी सुनील ने पुलिस को कई जानकारी दी है। डीआईजी के अनुसार घटना की एफएसएल जांच महत्वपूर्ण होगी। डीआईजी के अनुसार सुनील ने बच्ची को बहला कर घर मे बुलाया था इसी क्रम में निर्मल भी पंहुच गया जिसके बाद उसने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है जिसके बाद पूरे घटना से पर्दा उठेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.