ETV Bharat / state

महंगाई की मार: कोरोना के साथ-साथ आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार

लातेहार में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप ने जहां एक ओर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं अब महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. पिछले 1 महीने में अचानक से महंगाई ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है.

latehar news
फल हुई महंगी
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:38 PM IST

Updated : May 2, 2021, 2:39 PM IST

लातेहार: कोरोना की वजह से राज्य में सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में लोगों के कामकाज और व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. लोगों की अब पहले से ज्यादा परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि अचानक से महंगाई भी बढ़ गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ

अचानक बढ़ी महंगाई

कोरोना काल के बाद अब आम आदमी महंगाई की मार से भी परेशान है. इस समय लगभग हर चीज की कीमत पिछले 1 महीने की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गई है. कीमत बढ़ने के कारण लोगों के थाली से पौष्टिक आहार गायब हो रहे हैं.

फलों की कीमत में भारी उछाल

कोरोना वायरस को लेकर इस समय लोग अपने शरीर में रोग से लड़ने की क्षमता विकसित करने के लिए फल और हरी सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहते हैं. जिस प्रकार फलों की कीमत में भारी उछाल आई है, उसकी वजह से गरीबों के लिए फल खाना एक सपना हो गया है. पिछले 15 दिनों के अंदर फलों की कीमत में 30 से लेकर 130 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि फलों की कीमत में इतनी उछाल आई है, जिससे लोग फल नहीं खरीद पा रहे हैं. स्थानीय निवासी रवि कांत पासवान ने बताया कि फल हो या दूसरे खाद्य पदार्थ सभी की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है.

महंगाई से दुकानदार भी परेशान

अचानक महंगाई बढ़ने से दुकानदार भी परेशान हैं. क्योंकि उन्हें खरीदार नहीं मिल रहे हैं. फल दुकानदार अंकित कुमार गुप्ता ने बताया कि अचानक मंडी में फलों की कीमत काफी अधिक बढ़ गई है. इसी कारण उन लोगों को भी महंगी दर पर फल बेचनी पड़ रहा है. महंगाई बढ़ने से उनकी बिक्री काफी कम हुई है.

कितना बढ़ी महंगाई

पिछले साल इस सीजन में सेव मुश्किल से 60 से ₹70 प्रति किलोग्राम बिकता था. इस समय सेव 160 से ₹200 प्रति किलोग्राम बिक रहा है. इसी तरह संतरा आम दिनों में ₹50 किलो बिकता था. वह इस समय में 170 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. अंगूर के दाम भी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेढ़ गुना अधिक हो गया है. केला के भाव भी ₹20 प्रति दर्जन अधिक है. वहीं सरसों का तेल 2 महीने पहले 120 रुपए प्रति लीटर बिकता था, वह अभी ₹200 प्रति लीटर बिक रहा है.

लगातार हो रही है जांच

हालांकि बढ़ रही महंगाई को देखते हुए जिला प्रशासन दुकानों में लगातार जांच कर रही है. लातेहार एसडीएम शेखर कुमार ने बताया कि टीम बनाकर विभिन्न दुकानों की जांच की जा रही है. दुकानदारों से साफ कहा गया है कि इस आपातकाल में ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रयास ना करें.

लातेहार: कोरोना की वजह से राज्य में सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में लोगों के कामकाज और व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. लोगों की अब पहले से ज्यादा परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि अचानक से महंगाई भी बढ़ गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ

अचानक बढ़ी महंगाई

कोरोना काल के बाद अब आम आदमी महंगाई की मार से भी परेशान है. इस समय लगभग हर चीज की कीमत पिछले 1 महीने की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गई है. कीमत बढ़ने के कारण लोगों के थाली से पौष्टिक आहार गायब हो रहे हैं.

फलों की कीमत में भारी उछाल

कोरोना वायरस को लेकर इस समय लोग अपने शरीर में रोग से लड़ने की क्षमता विकसित करने के लिए फल और हरी सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहते हैं. जिस प्रकार फलों की कीमत में भारी उछाल आई है, उसकी वजह से गरीबों के लिए फल खाना एक सपना हो गया है. पिछले 15 दिनों के अंदर फलों की कीमत में 30 से लेकर 130 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि फलों की कीमत में इतनी उछाल आई है, जिससे लोग फल नहीं खरीद पा रहे हैं. स्थानीय निवासी रवि कांत पासवान ने बताया कि फल हो या दूसरे खाद्य पदार्थ सभी की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है.

महंगाई से दुकानदार भी परेशान

अचानक महंगाई बढ़ने से दुकानदार भी परेशान हैं. क्योंकि उन्हें खरीदार नहीं मिल रहे हैं. फल दुकानदार अंकित कुमार गुप्ता ने बताया कि अचानक मंडी में फलों की कीमत काफी अधिक बढ़ गई है. इसी कारण उन लोगों को भी महंगी दर पर फल बेचनी पड़ रहा है. महंगाई बढ़ने से उनकी बिक्री काफी कम हुई है.

कितना बढ़ी महंगाई

पिछले साल इस सीजन में सेव मुश्किल से 60 से ₹70 प्रति किलोग्राम बिकता था. इस समय सेव 160 से ₹200 प्रति किलोग्राम बिक रहा है. इसी तरह संतरा आम दिनों में ₹50 किलो बिकता था. वह इस समय में 170 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. अंगूर के दाम भी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेढ़ गुना अधिक हो गया है. केला के भाव भी ₹20 प्रति दर्जन अधिक है. वहीं सरसों का तेल 2 महीने पहले 120 रुपए प्रति लीटर बिकता था, वह अभी ₹200 प्रति लीटर बिक रहा है.

लगातार हो रही है जांच

हालांकि बढ़ रही महंगाई को देखते हुए जिला प्रशासन दुकानों में लगातार जांच कर रही है. लातेहार एसडीएम शेखर कुमार ने बताया कि टीम बनाकर विभिन्न दुकानों की जांच की जा रही है. दुकानदारों से साफ कहा गया है कि इस आपातकाल में ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रयास ना करें.

Last Updated : May 2, 2021, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.