लातेहार: उग्रवादी हिंसा में मारे गए चार होमगार्ड के जवानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का स्वीकृति बुधवार को प्रशासनिक स्तर पर दे दी गई. बता दें कि सभी जवानों की गत वर्ष चंदवा थाना क्षेत्र में माओवादियों ने हमलाकर कर मार डाला था.
लातेहार में उग्रवादियों के हिंसा में मारे गए लोगों के आश्रितों को अनुंकपा के आधार पर नौकरी देने को लेकर जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उग्रवादी हिंसा में मारे गए चारों गृह रक्षकों के मामले में विचार किए जाने के बाद डीसी जिशान कमर ने इनके आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की अनुशंसा की गई.
इन आश्रितों को मिली नौकरी
उग्रवादी हिंसा अनुकंपा समिति की बैठक में पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र निवासी स्व. यमुना प्रसाद गृह रक्षक के पुत्र विक्की कुमार, सदर थाना क्षेत्र के रिचुघुटा निवासी स्व. सकिंद्र सिंह गृह रक्षक की पत्नी फगुनी देवी, मनिका थाना क्षेत्र के पल्हैया गांव निवासी स्व. शम्भु प्रसाद की पत्नी मुन्नी कुमारी एवं सदर थाना क्षेत्र भुसूर गांव निवासी स्व. कंचन यादव की पत्नी पुष्पा कुंवर को नौकरी देने की अनुशंसा की गई.
इसे भी पढे़ं-हाथियों ने ली 1 युवक की जान, ग्रामीणों में दहशत
बैठक में ये थे शामिल
अनुकंपा समिति की बैठक में डीसी जिशान कमर के अलावा एसपी प्रशांत आनंद, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सीएस डॉ. संतोष श्रीवास्तव, एनडीसी बंधन लांग, जिला कल्याण पदाधिकारी विष्णु प्रसाद पंडित, सुरज कुमार, विश्वनाथ उरांव मौजूद रहे. बताते चले कि लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में गत वर्ष उग्रवादियों ने पुलिस पेट्रोलिंग वाहन पर हमला कर दिया था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. इनमें एक सब इंस्पेक्टर के अलावे चार गृह रक्षक शामिल थे.