लातेहारः जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक बड़े गिरोह के 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. दरअसल, एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय के किन्नामाड़ में सुजीत सिन्हा गिरोह के तीन अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की.
इसमें अनूप यादव, वीरेंद्र उरांव और सतिंदर उरांव 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों की निशानदेही पर चतरा जिला निवासी दिनेश राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस को एक कार्बाइन 4 देसी पिस्टल, 41 गोलियां समेत अन्य सामान मिला. पूछताछ में इन अपराधियों ने स्वीकार किया कि टोरी रेलवे साइडिंग में गोलीबारी समेत कई अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता थी.
ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम और केंद्रीय मंत्री का ट्वीट, की जल्द स्वस्थ होने की कामना
यह थे छापेमारी में
एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के लिए काम करते थे. इनका मुख्य धंधा रंगदारी और लेवी वसूलना था. अपराधियों की धरपकड़ के लिए की गई छापेमारी में इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार महतो ,आशुतोष यादव ,जमील अंसारी, नीतीश कुमार, राहुल कुमार मेहता, शाहिद अंसारी ,रोशन कुमार, राकेश कुमार राम शामिल थे. लातेहार में अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अन्य सुराग भी हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.