लातेहारः झारखंड में खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने की मांग को लेकर सिली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित महतो युवाओं के साथ कड़ी धूप में दौड़ लगा रहे हैं. सोमवार को लातेहार जिला मुख्यालय में भी उन्होंने युवाओं के साथ 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई.
इसे भी पढ़ें- Godda News: 1932 खतियान के लिए 21 किमी दौड़े पूर्व विधायक अमित महतो, कहा- राज्य की हर कुर्सी पर चाहिए झारखंडी
झारखंड राज्य के निर्माण के 22 वर्ष गुजर जाने के बाद भी आज तक यहां कोई स्पष्ट नियोजन नीति नहीं बन पाई है. ऐसे में यहां के स्थानीय युवकों को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक अमित महतो झारखंड में खतियान आधारित नियोजन नीति के निर्माण को लेकर झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा कर रहे हैं. राज्य के 52 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को पूर्व विधायक अमित महतो लातेहार पहुंचे. उन्होंने लातेहार में 21 किलोमीटर ताक युवाओं के साथ सड़कों पर दौड़ लगाई. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका इस यात्रा का एकमात्र मकसद राज्य में खतियान आधारित नियोजन नीति का निर्माण करवाना है.
अब तक की सभी सरकारों पर साधा निशानाः पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व विधायक अमित महतो ने झारखंड में अब तक बनी सभी सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य के निर्माण हुए 22 वर्ष गुजर जाने के बाद भी आज तक झारखंड राज्य में कोई स्पष्ट नियोजन नीति नहीं बन पायी. नियोजन नीति नहीं रहने से यहां के स्थानीय छात्रों के साथ हमेशा अन्याय होते आया है, स्थानीय युवकों के अधिकार को बाहरी लोग लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के युवाओं के साथ मिलकर वह आंदोलन आरंभ किया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य है कि राज्य में खतियान के आधार पर नियोजन नीति बनाई जाए.
12 सौ किलोमीटर से अधिक दौड़ लगा चुके हैं पूर्व विधायकः पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने अब तक राज्य के 53 विधानसभा क्षेत्रों में पैदल दौड़ यात्रा का आयोजन युवाओं के साथ मिलकर किया है. उनकी यात्रा तब तक चलती रहेगी जब तक राज्य में खतियान आधारित नियोजन नीति का निर्माण ना हो जाए. पूर्व विधायक के साथ भारी संख्या में युवा शामिल हो रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र से युवा उनके साथ दौड़ लगा रहे हैं.