लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमारवाड़ी ग्राम में माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर जयनाथ गंजू उर्फ जुगल की बुधवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जयनाथ गंझू अपने मोटरसाइकिल से चमातु से अपने घर फुलबसिया की ओर जा रहा था. इसी बीच एक लाल रंग की अपाची में सवार दो अपराधियों ने पीछे से पीछा कर घर के समीप ओवरटेक कर चलती गाड़ी में गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक जयनाथ गंझू को दो गोली लगी थी.
घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी सुभाष पासवान दलबल के साथ अमरवाड़ीह पहुंचे. शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था. वहीं, मृतक के पुत्र धर्मेंद्र गंझू ने बताया कि 15 दिन पहले एक सड़क निर्माण का काम चल रहा था. जिसे उसके पिता और दोनों भाई काम रोकने गए थे. इसी बीच चमातू ग्राम निवासी चेतलाल रामदास, सतनारायण साहू, शीतल साहू, त्रिवेणी साव सभी ग्राम चमातू ने धमकी दिया कि हम लोग उठा लेंगे मुझे शंका है कि उन्हीं लोगों ने साजिश कर मेरे पिता की हत्या की है.
ये भी देखें- 'तुर्की' के प्याज ने भी रांची के लोगों के 'आंसू' नहीं किए कम, जानिए क्या है वजह
बता दें कि जयनाथ गंझू 1992 में एमसीसी नक्सली संगठन से जूड़े. जिसके कुछ समय बाद वे एरिया कमांडर बने. जिसके बाद उन्हें युगल जी नाम मिला और जेल भी गए. वहीं, जेल से निकलने के बाद लगभग 25 साल से अपने गांव में ही सामान्य जीवन जी रहें थे.