लातेहारः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास इन दिनों पलामू प्रमंडल के दौरे पर हैं. इसी क्रम में पलामू जाने के दौरान रविवार को पूर्व सीएम लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड में कार्यकर्ताओं से मिले. मौके पर पूर्व सीएम ने कहा कि वर्तमान की हेमंत सरकार सिर्फ जनता को छलने का काम कर रही है. इस प्रकार से किसी का कुछ भला होने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Latehar News: नए और सुरक्षित ठिकानों की तलाश में नक्सली, पुराने गढ़ में तलाश रहे हैं जमीन
जनता देगी जवाबः दरअसल पलामू जाने के क्रम में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का जोरदार स्वागत किया. पूर्व विधायक प्रकाश राम, भाजपा जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक स्वागत समारोह भी आयोजित किया. स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार के गठन हुए साढ़े 3 साल गुजर गए. परंतु इस सरकार ने चुनाव से पहले जनता से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए. इस सरकार ने झारखंड की जनता को ठगने का काम किया है. जिसका जवाब यहां की जनता देगी.
युवाओं को नहीं मिला रोजगारः पूर्व सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता से वादा किया था कि प्रत्येक वर्ष एक लाख लोगों को रोजगार देंगे. परंतु सरकार के 3 साल से अधिक समय गुजर गए और 400 युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली. जिन लोगों को नौकरी मिली, उनके नौकरी की प्रक्रिया भाजपा के शासनकाल में ही आरंभ कर दी गई थी. उसी प्रक्रिया के कारण कुछ युवाओं को नौकरी मिल सकी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन वालों ने जनता से वादा किया था कि सरकार बनने के 3 महीने के अंदर झारखंड राज्य में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू कर दी जाएगी. परंतु आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी. कुल मिलाकर यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है. आने वाले समय में यहां की जनता सरकार को आईना भी दिखाएगी. कार्यक्रम के दौरान डाल्टनगंज विधानसभा के विधायक आलोक चौरसिया समेत भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे.