ETV Bharat / state

विदेशी पक्षियों से लातेहार गुलजार, मोंगर डैम में डाला है डेरा - विदेशी पक्षियों से लातेहार गुलजार

झारखंड में विदेशी पक्षियों का आगमन हर साल सर्दी के मौसम में होता है. कई ऐसे जिले हैं जहां हर साल ये विदेशी मेहमान आते हैं. उनमें एक जिला लातेहार भी है, इस मौसम में यहां के मोंगर डैम में विदेशी पक्षियां काफी संख्या में नजर आ रही हैं (Exotic birds at Mongar Dam in Latehar).

Exotic birds at Mongar Dam in Latehar
लातेहार का मोंगर डैम में विदेशी पक्षियां
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 1:21 PM IST

देखें पूरी खबर

लातेहारः इस सर्द मौसम में विदेशी पक्षियों से लातेहार गुलजार है (Exotic birds at Mongar Dam in Latehar). जिला के मोंगर डैम में विदेशी पक्षियां लोगों में एक नया उत्साह भर रहा है. डैम में उनकी जल क्रीड़ा देखकर लोग काफी आनंदित हो रहे हैं. यहां विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- ठंड बढ़ने के साथ ही देवघर के जलाशय विदेशी मेहमानों से गुलजार, वन विभाग पर्यटन के रूप में विकसित करने की बना रहा योजना

जिला में सदर प्रखंड के मोंगर गांव में स्थित डैम विदेशी पक्षियों का कोलाहल सुनाई दे रहा है (Exotic birds at Mongar Dam in Latehar). जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोंगर डैम में प्रत्येक वर्ष दिसंबर और जनवरी माह में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी प्रवास करते हैं. इन पक्षियों के आगमन के बाद पूरा डैम का इलाका पक्षियों के कोलाहल से गुलजार रहता है. प्रतिदिन प्रातः काल पक्षी डैम में आकर जल क्रीड़ा करते रहते हैं. उसके बाद शाम को कहीं दूसरे स्थान पर चले जाते हैं. यह सिलसिला फरवरी के दूसरे सप्ताह तक लगातार चलता रहता है. उसके बाद फरवरी के अंतिम सप्ताह में पक्षी किसी दूसरे स्थान पर चले जाते हैं.



विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ः मोंगर डैम में विदेशी पक्षियां काफी संख्या में हैं, जिनका दीदार करने के लिए पर्यटक इनको देखने पहुंचते हैं. लातेहार जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के इलाके के लोग डैम के पास आकर पक्षियों के कोलाहल और जल क्रीड़ा को देखकर मंत्रमुग्ध होते हैं. हालांकि जैसे जैसे लोगों की भीड़ डैम के पास जमा होने लगती है वैसे-वैसे पक्षी लोगों से दूर डैम के दूसरे किनारे की ओर चले जाते हैं.

स्थानीय धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विदेशी पक्षी के डैम में आगमन की सूचना के बाद वह अपने मित्रों के साथ इन्हें देखने आए. यहां बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी आए हैं, जिन्हें देखकर मन को काफी सुकून मिला. वहीं स्थानीय निवासी रवि कुमार रजक ने बताया कि ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी यहां हर साल आते हैं. वो सभी दिनभर डैम में रहते हैं और शाम को कहीं दूसरी जगह पर चले जाते हैं.

भगवान भरोसे विदेशी मेहमान की सुरक्षाः ग्रामीण बताते हैं कि पहले यहां विदेशी पक्षियों का आगमन काफी अधिक होता था. लेकिन कुछ लोगों द्वारा विदेशी पक्षियों का शिकार किया जाने लगा था. जिसके बाद पक्षियों का आगमन धीरे-धीरे यहां काफी कम होने लगा. बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा पक्षियों के शिकार करने वालों का विरोध आरंभ किया गया, जिससे पक्षियों का शिकार बंद हो गया. इसके बाद धीरे-धीरे विदेशी पक्षियों का आगमन भी डैम में काफी अधिक होने लगा है लेकिन अभी भी इन विदेशी मेहमानों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.

प्रशासन को करनी चाहिए पहलः हजारों मील का सफर तय करके ये विदेशी मेहमान झारखंड की धरती पर आते हैं. लातेहार में हर साल आने वाले इन विदेशी पक्षियों को देखने के लिए भी सैलानी आते हैं. लेकिन विदेशी पक्षियों के आगमन के बाद इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ समाज के लोगों की भी है. इसलिए जरूरत इस बात की है कि सामूहिक रूप से इन पक्षियों की सुरक्षा हो ताकि इन विदेशी पक्षियों से यह डैम हमेशा इसी प्रकार गुलजार रहे.

देखें पूरी खबर

लातेहारः इस सर्द मौसम में विदेशी पक्षियों से लातेहार गुलजार है (Exotic birds at Mongar Dam in Latehar). जिला के मोंगर डैम में विदेशी पक्षियां लोगों में एक नया उत्साह भर रहा है. डैम में उनकी जल क्रीड़ा देखकर लोग काफी आनंदित हो रहे हैं. यहां विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- ठंड बढ़ने के साथ ही देवघर के जलाशय विदेशी मेहमानों से गुलजार, वन विभाग पर्यटन के रूप में विकसित करने की बना रहा योजना

जिला में सदर प्रखंड के मोंगर गांव में स्थित डैम विदेशी पक्षियों का कोलाहल सुनाई दे रहा है (Exotic birds at Mongar Dam in Latehar). जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोंगर डैम में प्रत्येक वर्ष दिसंबर और जनवरी माह में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी प्रवास करते हैं. इन पक्षियों के आगमन के बाद पूरा डैम का इलाका पक्षियों के कोलाहल से गुलजार रहता है. प्रतिदिन प्रातः काल पक्षी डैम में आकर जल क्रीड़ा करते रहते हैं. उसके बाद शाम को कहीं दूसरे स्थान पर चले जाते हैं. यह सिलसिला फरवरी के दूसरे सप्ताह तक लगातार चलता रहता है. उसके बाद फरवरी के अंतिम सप्ताह में पक्षी किसी दूसरे स्थान पर चले जाते हैं.



विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ः मोंगर डैम में विदेशी पक्षियां काफी संख्या में हैं, जिनका दीदार करने के लिए पर्यटक इनको देखने पहुंचते हैं. लातेहार जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के इलाके के लोग डैम के पास आकर पक्षियों के कोलाहल और जल क्रीड़ा को देखकर मंत्रमुग्ध होते हैं. हालांकि जैसे जैसे लोगों की भीड़ डैम के पास जमा होने लगती है वैसे-वैसे पक्षी लोगों से दूर डैम के दूसरे किनारे की ओर चले जाते हैं.

स्थानीय धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विदेशी पक्षी के डैम में आगमन की सूचना के बाद वह अपने मित्रों के साथ इन्हें देखने आए. यहां बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी आए हैं, जिन्हें देखकर मन को काफी सुकून मिला. वहीं स्थानीय निवासी रवि कुमार रजक ने बताया कि ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी यहां हर साल आते हैं. वो सभी दिनभर डैम में रहते हैं और शाम को कहीं दूसरी जगह पर चले जाते हैं.

भगवान भरोसे विदेशी मेहमान की सुरक्षाः ग्रामीण बताते हैं कि पहले यहां विदेशी पक्षियों का आगमन काफी अधिक होता था. लेकिन कुछ लोगों द्वारा विदेशी पक्षियों का शिकार किया जाने लगा था. जिसके बाद पक्षियों का आगमन धीरे-धीरे यहां काफी कम होने लगा. बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा पक्षियों के शिकार करने वालों का विरोध आरंभ किया गया, जिससे पक्षियों का शिकार बंद हो गया. इसके बाद धीरे-धीरे विदेशी पक्षियों का आगमन भी डैम में काफी अधिक होने लगा है लेकिन अभी भी इन विदेशी मेहमानों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.

प्रशासन को करनी चाहिए पहलः हजारों मील का सफर तय करके ये विदेशी मेहमान झारखंड की धरती पर आते हैं. लातेहार में हर साल आने वाले इन विदेशी पक्षियों को देखने के लिए भी सैलानी आते हैं. लेकिन विदेशी पक्षियों के आगमन के बाद इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ समाज के लोगों की भी है. इसलिए जरूरत इस बात की है कि सामूहिक रूप से इन पक्षियों की सुरक्षा हो ताकि इन विदेशी पक्षियों से यह डैम हमेशा इसी प्रकार गुलजार रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.