ETV Bharat / state

लातेहार में ऊर्जा महोत्सव का आयोजन, अक्षय ऊर्जा के प्रति लोगों को किया गया जागरुक - झारखंड न्यूज

लातेहार में ऊर्जा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अक्षय ऊर्जा की महत्व की जानकारी दी गई.

energy-festival-organized-in-latehar
लातेहार में ऊर्जा महोत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 2:03 PM IST

लातेहारः आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत दामोदर वैली कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से ऊर्जा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गांव-गांव में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों के जीवन में आए बदलाव की जानकारी दी गई. वहीं आने वाले भविष्य में किस प्रकार अक्षय ऊर्जा उपयोगी साबित होगा. इसकी भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बिजली को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई, ताकि ग्रामीण इस योजना का लाभ आसानी से उठा सके.

यह भी पढ़ेंः सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा


कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ऊर्जा से हुए बदलाव को बतलाया गया. इसके अलावा आने वाले भविष्य में केंद्र सरकार की ऊर्जा के लिए क्या-क्या योजना है. उसकी भी पूरी जानकारी दी गई. दामोदर वैली कारपोरेशन लिमिटेड के डिप्टी डायरेक्टर रवि शंकर तिवारी ने कहा कि सौर्य ऊर्जा के साथ साथ पवन और पनबिजली भी ऊर्जा के महत्वपूर्ण साधन है. उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा के आने के बाद ऊर्जा के साधन काफी अधिक बढ़ गए हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन आसान हो रहा है.


विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि वर्तमान समय में अक्षय ऊर्जा काफी जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बन रहा है. हम सभी को अक्षय ऊर्जा का उपयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा में खर्च कम है और पर्यावरण को भी संरक्षित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा की ओर लोगों को प्रेरित करने के लिये लगातार जागरूकता अभियान चलाना होगा.

लातेहारः आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत दामोदर वैली कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से ऊर्जा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गांव-गांव में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों के जीवन में आए बदलाव की जानकारी दी गई. वहीं आने वाले भविष्य में किस प्रकार अक्षय ऊर्जा उपयोगी साबित होगा. इसकी भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बिजली को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई, ताकि ग्रामीण इस योजना का लाभ आसानी से उठा सके.

यह भी पढ़ेंः सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा


कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ऊर्जा से हुए बदलाव को बतलाया गया. इसके अलावा आने वाले भविष्य में केंद्र सरकार की ऊर्जा के लिए क्या-क्या योजना है. उसकी भी पूरी जानकारी दी गई. दामोदर वैली कारपोरेशन लिमिटेड के डिप्टी डायरेक्टर रवि शंकर तिवारी ने कहा कि सौर्य ऊर्जा के साथ साथ पवन और पनबिजली भी ऊर्जा के महत्वपूर्ण साधन है. उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा के आने के बाद ऊर्जा के साधन काफी अधिक बढ़ गए हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन आसान हो रहा है.


विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि वर्तमान समय में अक्षय ऊर्जा काफी जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बन रहा है. हम सभी को अक्षय ऊर्जा का उपयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा में खर्च कम है और पर्यावरण को भी संरक्षित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा की ओर लोगों को प्रेरित करने के लिये लगातार जागरूकता अभियान चलाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.