लातेहार: जिले के टोरी में गुरूवार को डीआरएम की टीम पहुंची. इस दौरान डीआरएम ने टोरी शिवपुर रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. साथ ही रेलकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान डीआरएम ने रेलकर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः हवा में जहर घोल रहे अवैध रूप से चल रहे स्टोन क्रशर, नियमों को ताक पर रख हो रहा काम
रेलवे के धनबाद मंडल के डीआरएम एके मिश्रा ने स्पष्ट कहा है कि जब तक यह रेलवे लाइन कोडरमा से नहीं जुड़ जाती है, तब तक इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं है. निरीक्षण में बड़ी संख्या में रेलवे के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.