लातेहार: लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का दौर लगातार जारी है. भीषण गर्मी में पैदल लौट रहे मजदूरों को भोजन व पानी की काफी परेशानी हो रही है. मजदूरों की इसी परेशानी को देखते हुए सरकार के निर्देश पर लातेहार जिले के विभिन्न हाईवे के किनारे मुफ्त सरकारी भोजनालय शुरू किए गए हैं, जहां मजदूरों को पेट भर भोजन मिलता है.
जानकारी के अनुसार जिले के एनएच 5 के किनारे 28 दीदी किचन शुरू किए गए हैं, जहां प्रत्येक दिन लगभग 100 मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है.
दोपहर 11बजे से 3 बजे तक चलता है
दीदी किचन के प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार ने बताया कि लातेहार में कुल 5 स्थानों पर इस प्रकार के किचन चलाए जा रहे हैं. जिले के अन्य प्रखंडों में इसी प्रकार हाईवे किनारे दीदी किचन चलाई जा रही हैं. दीदी किचन में मजदूरों को दोपहर 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक भोजन कराया जाता है.
और पढ़ें - रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल
दीदी किचन का संचालन कर रही स्वयं सहायता समूह की शोभादेवी ने बताया कि इस किचन में प्रत्येक दिन लगभग 100 से अधिक मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है, जिससे मजदूरों को काफी लाभ मिल रहा है. हाईवे किनारे स्थापित दीदी किचन मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है.