लातेहार: डीजीपी एमवी राव सोमवार को लातेहार पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उग्रवाद और अपराध पर नियंत्रण की योजना तय की. उन्होंने निर्देश दिया कि उग्रवादियों और अपराधियों की समाप्ति तक पुलिस का अभियान चलता रहेगा.
डीजीपी ने दिए निर्देश
दरअसल डीजीपी ने एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि उग्रवादियों और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर हमेशा तत्पर रहें. इस दौरान उन्होंने जिले में उग्रवादी संगठनों पर पूरी तरह नियंत्रण करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उग्रवादियों और अपराधियों का सफाया होगा. उग्रवाद और अपराध बहुत दिनों तक नहीं चल सकता है. इसका अंत निश्चित है. पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ काम कर रही है. बैठक में कई गोपनीय मामलों पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़े- खादगढ़ा बस स्टैंड का विश्राम गृह बना शो पीस , वर्षों से लटका है ताला
बैठक में शामिल लोग
बैठक में अभियान आईजी नवीन कुमार सिंह और साकेत कुमार सिंह, सीआरपीएफ के डीआईजी विनय कुमार नेगी, पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी प्रशांत आनंद, सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के सीओ विनय कुमार त्रिपाठी, 214 वीं बटालियन के ऋषि राज सहाय, अभियान एसपी विपुल पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.