ETV Bharat / state

DGP ने की पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक, कहा- उग्रवादियों की जड़ें हुईं कमजोर - दिए कई दिशा निर्देश

डीजीपी कमल नयन चौबे ने गुरुवार को लातेहार एसपी ऑफिस में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने माओवादियों और छोटे उग्रवादी संगठनों के समूल नाश करने का संकल्प दोहराया. इस दौरान पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.

meeting, बैठक
बैठक से बाहर निकलते डीजीपी
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 6:30 PM IST

लातेहार: झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने गुरुवार को लातेहार एसपी ऑफिस में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने माओवादियों और छोटे उग्रवादी संगठनों का समूल नाश करने का संकल्प दोहराया. लातेहार में खुल रही नई कोल परियोजनाओं और रेलवे साइडिंग को लेकर संबंधित लोगों को सुरक्षा देने के लिए डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की और उग्रवादियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए.

देखें पूरी खबर

उग्रवादियों की जड़ें हुईं कमजोर

डीजीपी ने बताया कि लातेहार में खुलने वाले नए कोल प्रोजेक्ट और रेलवे परियोजनाओं के साथ-साथ आम लोगों को पूरी सुरक्षा देने के लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है. डीजीपी ने उग्रवादियों की इन दिनों बढ़ी गतिविधियों को नकारते हुए कहा कि उग्रवादी छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देकर मात्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रहे हैं. क्योंकि पुलिस की सक्रियता के कारण उग्रवादी काफी कमजोर हो गए हैं और उनकी जड़ें अब उखड़ने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- पूरे देश में हैं रांची के इस लिट्टी-चोखा के दीवाने, इसकी खुशबू से खिंचे चले आते हैं लोग

कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

ऐसे में वे लोग दूरदराज के जंगली क्षेत्रों में मात्र उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. डीजीपी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्य के एडीजी एमएल मीणा पलामू आईजी अमोल बी होमकर, अभियान आईजी साकेत कुमार सिंह, आईजी नवीन कुमार सिंह, सीआरपीएफ के डीआईजी जयंत पॉल, एडीजी विशेष शाखा अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

लातेहार: झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने गुरुवार को लातेहार एसपी ऑफिस में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने माओवादियों और छोटे उग्रवादी संगठनों का समूल नाश करने का संकल्प दोहराया. लातेहार में खुल रही नई कोल परियोजनाओं और रेलवे साइडिंग को लेकर संबंधित लोगों को सुरक्षा देने के लिए डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की और उग्रवादियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए.

देखें पूरी खबर

उग्रवादियों की जड़ें हुईं कमजोर

डीजीपी ने बताया कि लातेहार में खुलने वाले नए कोल प्रोजेक्ट और रेलवे परियोजनाओं के साथ-साथ आम लोगों को पूरी सुरक्षा देने के लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है. डीजीपी ने उग्रवादियों की इन दिनों बढ़ी गतिविधियों को नकारते हुए कहा कि उग्रवादी छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देकर मात्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रहे हैं. क्योंकि पुलिस की सक्रियता के कारण उग्रवादी काफी कमजोर हो गए हैं और उनकी जड़ें अब उखड़ने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- पूरे देश में हैं रांची के इस लिट्टी-चोखा के दीवाने, इसकी खुशबू से खिंचे चले आते हैं लोग

कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

ऐसे में वे लोग दूरदराज के जंगली क्षेत्रों में मात्र उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. डीजीपी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्य के एडीजी एमएल मीणा पलामू आईजी अमोल बी होमकर, अभियान आईजी साकेत कुमार सिंह, आईजी नवीन कुमार सिंह, सीआरपीएफ के डीआईजी जयंत पॉल, एडीजी विशेष शाखा अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.