ETV Bharat / state

Deer HuntIng In Latehar: दो शिकारी गिरफ्तार, हिरण का मांस भी बरामद

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 9:22 PM IST

लातेहार के पीटीआर में हिरण का शिकार करने वाले दो शिकारी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से हिरण का मांस भी बरामद किया गया है. साथ ही कुल्हाड़ी और खून सना तराजू जब्त किया गया है.

deer-hunting-in-latehar-two-hunters-arrested
लातेहार

लातेहारः कोरोना काल में बेतला नेशनल पार्क बंद रहने के कारण शिकारियों की चहलकदमी बढ़ गयी है. रविवार को हिरण का शिकार करने वाले दो अपराधियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के पास से वन विभाग के अधिकारियों ने हिरण का मांस भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- शिकारियों की जद में हिरण, जंगल से भटके जीव का ग्रामीण कर रहे शिकार

लातेहार के पीटीआर में हिरण का शिकार करने वाले दो शिकारी गिरफ्तार हुए हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेतला के रेंजर प्रेम प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि अखरा गांव में कुछ लोग हिरण का शिकार कर उसका मांस बेच रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर बरवाडीह पुलिस के सहयोग से रेंजर के द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया गया. रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि सूचना के आधार पर वनकर्मियों की विशेष छापामारी टीम गठित कर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शिकारियों के संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी की गयी. इसी दौरान ग्राम अखरा में मुन्ना परहिया को टोकरी में हिरण की मुंडी और टांगी के जरिए मांस का टुकड़ा बनाते रंगेहाथ पकड़ा गया है. बाद में पकड़ में आए मुन्ना की निशानदेही पर शिकार किए हिरण का मांस तौलकर बेचने वाले अरविंद साव को खून सना तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते रेंजर


कई लोगों की संलिप्तताः छापामारी टीम के हत्थे चढ़े दोनों शिकारियों ने मांस बेचने के इस अवैध कारोबार में करीब एक दर्जन लोगों की संलिप्तता बताई है. रेंजर प्रेम प्रसाद ने हिरण के शिकार करने में प्रयुक्त फंदा, कुल्हाड़ी, टोकरी में हिरण का कटा हुआ सिर के साथ करीब 40 किग्रा मांस और खून सना तराजू को जब्त करने की बात बतायी. वहीं पकड़ में आए दो शिकारियों समेत 12 अन्य के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आपराधिक प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात कही. हिरासत में रखे दोनों शिकारियों से वनाधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है. इस छापामारी टीम में रेंजर प्रेम प्रसाद, वनपाल उमेश दूबे, संतोष सिंह, वनरक्षी देवेंद्र देव, नवीन कुमार, सुनिता कच्छप, देवपाल भगत, गुलशन सुरीन, निरंजन कुमार, दीवाकर मिश्र शामिल रहे.

लातेहारः कोरोना काल में बेतला नेशनल पार्क बंद रहने के कारण शिकारियों की चहलकदमी बढ़ गयी है. रविवार को हिरण का शिकार करने वाले दो अपराधियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के पास से वन विभाग के अधिकारियों ने हिरण का मांस भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- शिकारियों की जद में हिरण, जंगल से भटके जीव का ग्रामीण कर रहे शिकार

लातेहार के पीटीआर में हिरण का शिकार करने वाले दो शिकारी गिरफ्तार हुए हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेतला के रेंजर प्रेम प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि अखरा गांव में कुछ लोग हिरण का शिकार कर उसका मांस बेच रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर बरवाडीह पुलिस के सहयोग से रेंजर के द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया गया. रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि सूचना के आधार पर वनकर्मियों की विशेष छापामारी टीम गठित कर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शिकारियों के संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी की गयी. इसी दौरान ग्राम अखरा में मुन्ना परहिया को टोकरी में हिरण की मुंडी और टांगी के जरिए मांस का टुकड़ा बनाते रंगेहाथ पकड़ा गया है. बाद में पकड़ में आए मुन्ना की निशानदेही पर शिकार किए हिरण का मांस तौलकर बेचने वाले अरविंद साव को खून सना तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते रेंजर


कई लोगों की संलिप्तताः छापामारी टीम के हत्थे चढ़े दोनों शिकारियों ने मांस बेचने के इस अवैध कारोबार में करीब एक दर्जन लोगों की संलिप्तता बताई है. रेंजर प्रेम प्रसाद ने हिरण के शिकार करने में प्रयुक्त फंदा, कुल्हाड़ी, टोकरी में हिरण का कटा हुआ सिर के साथ करीब 40 किग्रा मांस और खून सना तराजू को जब्त करने की बात बतायी. वहीं पकड़ में आए दो शिकारियों समेत 12 अन्य के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आपराधिक प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात कही. हिरासत में रखे दोनों शिकारियों से वनाधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है. इस छापामारी टीम में रेंजर प्रेम प्रसाद, वनपाल उमेश दूबे, संतोष सिंह, वनरक्षी देवेंद्र देव, नवीन कुमार, सुनिता कच्छप, देवपाल भगत, गुलशन सुरीन, निरंजन कुमार, दीवाकर मिश्र शामिल रहे.

Last Updated : Feb 13, 2022, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.