ETV Bharat / state

लातेहार: स्कूल में लगी डीसी की पाठशाला, बच्चों को पढ़ाया इतिहास का पाठ

झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. स्कूलों में शिक्षा की व्यवस्था को देखने के लिए लातेहार के डीसी लगातार अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान उपायुक्त अबु इमरान बालक उच्च विद्यालय पहुंच गए और बच्चों को इतिहास पढ़ाया.

dc-taught-history-to-children-in-school-in-latehar
डीसी ने बच्चों को पढ़ाया
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:57 PM IST

लातेहार: सरकार ने मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षा शुरू करने का निर्देश सरकारी स्कूलों को दिया है, जिसके बाद सभी हाई स्कूलों में दसवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू कर दी गई है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर लातेहार जिले में बच्चों के लिए विशेष कक्षा की भी तैयारी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के ओर से की गई है. उपायुक्त अबु इमरान बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी लेने बालक उच्च विद्यालय पहुंचे.

dc-taught-history-to-children-in-school-in-latehar
बच्चों को पढ़ाते डीसी


उपायुक्त ने पढ़ाया इतिहास का पाठ
उपायुक्त अबु इमरान ने बालक उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों से पूछा कि अभी आपकी कौन सी सब्जेक्ट की क्लास है? इस पर बच्चों ने कहा कि अभी इतिहास की क्लास ली जाएगी, जिसके बाद डीसी ने खुद बच्चों को इतिहास की पढ़ाई करवाने लगे. इस दौरान पहले तो बच्चे कुछ संकोच में दिखे, लेकिन बाद में बच्चे डीसी से काफी फ्रेंडली हो गए और पढ़ाई की.

इसे भी पढे़ं: विधिक जागरूकता सशक्तिकरण शिविर, 45 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण


बच्चों ने उपायुक्त को तुरंत पहचाना
उपायुक्त अबु इमरान 5 साल पहले लातेहार जिला मुख्यालय में ही एसडीएम के रूप में कार्यरत थे. उस दौरान उन्होंने बेहतरीन कार्य किए थे, जिससे आम लोगों को काफी फायदा हुआ था. वहीं अब उपायुक्त बनने के बाद भी अबु इमरान ने ऑनलाइन एजुकेशन के साथ जिले के विकास के हर मामले में काफी बेहतर कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण आम लोगों के साथ-साथ बच्चों में भी डीसी काफी लोकप्रिय हो गए हैं. ऐसे में क्लास में पहुंचते ही बच्चों ने तत्काल उन्हें पहचान लिया. उपायुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि फुर्सत के क्षणों में बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाने में मदद करें. वहीं उन्होंने बच्चों से भी अपील की है कि पूरे मन से परीक्षा की तैयारी करें और बेहतर परिणाम लाकर जिले का नाम रोशन करें.

लातेहार: सरकार ने मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षा शुरू करने का निर्देश सरकारी स्कूलों को दिया है, जिसके बाद सभी हाई स्कूलों में दसवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू कर दी गई है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर लातेहार जिले में बच्चों के लिए विशेष कक्षा की भी तैयारी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के ओर से की गई है. उपायुक्त अबु इमरान बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी लेने बालक उच्च विद्यालय पहुंचे.

dc-taught-history-to-children-in-school-in-latehar
बच्चों को पढ़ाते डीसी


उपायुक्त ने पढ़ाया इतिहास का पाठ
उपायुक्त अबु इमरान ने बालक उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों से पूछा कि अभी आपकी कौन सी सब्जेक्ट की क्लास है? इस पर बच्चों ने कहा कि अभी इतिहास की क्लास ली जाएगी, जिसके बाद डीसी ने खुद बच्चों को इतिहास की पढ़ाई करवाने लगे. इस दौरान पहले तो बच्चे कुछ संकोच में दिखे, लेकिन बाद में बच्चे डीसी से काफी फ्रेंडली हो गए और पढ़ाई की.

इसे भी पढे़ं: विधिक जागरूकता सशक्तिकरण शिविर, 45 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण


बच्चों ने उपायुक्त को तुरंत पहचाना
उपायुक्त अबु इमरान 5 साल पहले लातेहार जिला मुख्यालय में ही एसडीएम के रूप में कार्यरत थे. उस दौरान उन्होंने बेहतरीन कार्य किए थे, जिससे आम लोगों को काफी फायदा हुआ था. वहीं अब उपायुक्त बनने के बाद भी अबु इमरान ने ऑनलाइन एजुकेशन के साथ जिले के विकास के हर मामले में काफी बेहतर कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण आम लोगों के साथ-साथ बच्चों में भी डीसी काफी लोकप्रिय हो गए हैं. ऐसे में क्लास में पहुंचते ही बच्चों ने तत्काल उन्हें पहचान लिया. उपायुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि फुर्सत के क्षणों में बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाने में मदद करें. वहीं उन्होंने बच्चों से भी अपील की है कि पूरे मन से परीक्षा की तैयारी करें और बेहतर परिणाम लाकर जिले का नाम रोशन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.