लातेहार: जिले में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों ने रविवार की रात लगभग 8 बजे बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय निवासी कोयला व्यवसायी मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन के घर पर गोली चलाई है. इस गोलीबारी में मुजम्मिल हुसैन के छोटे भाई मोहम्मद मुनावर उर्फ मानो आंशिक रूप से घायल हो गया है.
पैर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार, कोयला व्यवसायी मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन का भाई मुनावर अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान अचानक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे. गोली चलता देख वह जान बचाकर घर में भागा. अपराधियों ने घर में घुसकर भी एक गोली चलाई और एक बम भी फेंका. गोली मुनावर के पैर में लगी. जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- वन अधिकार कानून के बनने से ग्रामसभा को मजबूती मिलेगी: अर्जुन मुंडा
गोली चलने की आवाज सुन जुटी भीड़
इधर, बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित कोयला व्यवसाई के घर में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भारी संख्या में वहां जुट गए. लोगों ने तत्काल घायल मुनावर को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया.
घटना के समय कट गई थी लाइट
घटना के समय 5 मिनट के लिए पूरे इलाके में लाइट कट गई थी. हालांकि, अपराधियों के भागने के तत्काल बाद लाइट फिर आ गई.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का मेडिकल बुलेटिन जारी, डॉक्टर ने रेस्ट करने की दी सलाह
रंगदारी के लिए घटना की संभावना
घटना के संबंध में लोगों ने संभावना जताई है कि अपराधी कोयला व्यवसायी से रंगदारी वसूलने और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस अभी मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा और बम के अवशेष भी बरामद किए हैं.