लातेहारः पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जिले में अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की रात जिला मुख्यालय के किन्नामार मोहल्ला में एक निर्माणाधीन घर में घुसकर आग लगा दी. इस घटना में घर में रखी चार मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई है, जबकि एक मोटरसाइकिल आंशिक रूप से जली है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-थर्ड रेलवे लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों का हमला, कई वाहनों को जलाया, रेल परिचालन ठप
गुरुवार देर रात की घटनाः दरअसल, जिला मुख्यालय के किन्नामार मोहल्ले में रहने वाले संतोष कुमार के निर्माणाधीन आवास में गुरुवार रात अपराधियों ने घुसकर वहां रखी पांच मोटरसाइकिल में आग लगा दी. हालांकि देर रात आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने धुआं और आग की लपटें उठते देखकर शोर मचाया और संतोष को इस बात की सूचना दी. बताया जाता है कि निर्माणाधीन मकान के बगल में ही संतोष का घर है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पूरा परिवार और मोहल्ले के लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
चार मोटरसाइकिल जल कर राख, एक आंशिक रूप से जलीः निर्माणाधीन आवास में पांच मोटरसाइकिल, कुछ सीमेंट की बोरियां और रस्सी रखी थी. आग लगने के कारण चार मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि एक मोटरसाइकिल आंशिक रूप से जली है. इस संबंध में भुक्तभोगी संतोष कुमार की पत्नी ने बताया कि आसपास के लोगों के द्वारा आग लगने की जानकारी दी गई. इसके बाद हमलोग अपने निर्माणाधीन घर पहुंचे तो देखा कि वहां रखी गई सभी पांचों मोटरसाइकिल जल रही है. लोगों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चार मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई थी.
पेट्रोल डालकर अपराधियों ने लगाई मोटरसाइकिलों में आगः बताया जाता है कि घटनास्थल पर दो खाली बोतल बरामद किए गए हैं. जिसमें पेट्रोल लाया गया था. बोतलों को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि अपराधियों ने पेट्रोल छिड़ककर मोटरसाइकिलों में आग लगाई है. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
निर्माणाधीन मकान में नहीं है बिजली का कनेक्शनः भुक्तभोगी परिवार के लोगों का कहना है कि अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. क्योंकि निर्माणाधीन घर में अभी बिजली का कनेक्शन नहीं लगा है. न ही वहां किसी प्रकार की कोई बिजली का तार अथवा बल्ब लगे हैं. वहीं पुलिस पीड़ित परिवार के बयान पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. संतोष कुमार के घर में रखी मोटरसाइकिल को अपराधियों के द्वारा जलाए जाने की घटना के बाद कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोग इसे अपराधियों के द्वारा सोची-समझी साजिश करार दे रहे हैं तो कुछ लोग इसे आपसी दुश्मनी से जोड़ कर देख रहे हैं.
नया-नया बस रहा है मोहल्लाः जिला मुख्यालय के जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां अभी ज्यादा घर नहीं बने हैं. हाल के दिनों में कुछ लोग यहां घर बनाकर रहने लगे हैं. ऐसे में अपराधियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने से इस इलाके में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.