लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगमदाग गांव में रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक युवक ने अपनी सौतेली मां की हत्या गला दबाकर कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Son Kills His Mother In Kanker: मां की जान के दुश्मन बने, बेटा बहू और दामाद, बेदर्दी से उतारा था मौत के घाट
दरअसल, सरगमदाग निवासी बुधनी कुंवर और उसके सौतेले बेटे भरत सिंह के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था. रविवार की रात भी दोनों में खूब झगड़ा हुई थी. इसी बीच सोमवार को बुधनी देवी का शव घर में पड़ा हुआ मिला. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी थे और गला में भी कुछ निशान बने हुए थे. पहले तो कुछ लोगों के द्वारा मामले को गांव में ही निपटा लेने का प्रयास किया गया. परंतु कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. वहीं मृतक महिला के मायका वालों को भी घटना की जानकारी दे दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले ली. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप: इधर मृत महिला के भाई रामू सिंह ने आरोप लगाया है कि बुधनी देवी की हत्या उसके सौतेले बेटे ने गला दबाकर कर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बुधनी देवी का सौतेला बेटा भरत सिंह अक्सर बुधनी देवी के साथ मारपीट करता था. उसके द्वारा पूर्व में भी बुधनी देवी की हत्या का प्रयास किया गया था.
छानबीन में जुटी पुलिस: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
फरार हुआ आरोपी: बताया जाता है कि घटना के बाद आरोपी भरत सिंह घटनास्थल से फरार हो गया है. पुलिस के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही है. सौतेले बेटे के द्वारा मां की हत्या किए जाने की खबर के बाद लोगों में कई प्रकार की चर्चा हो रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है.