लातेहारः चंदवा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूटकांड का लातेहार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम मोहम्मद नवाजिश है और वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा का रहने वाला है.
दरअसल, शनिवार की शाम दो अपराधियों ने चंदवा थाना क्षेत्र के दुबी गांव स्थित हिंदुस्तान बायो पेट्रोल पंप में लूटपाट की और पेट्रोल पंप के कर्मी के साथ मारपीट भी की. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लातेहार के एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर चंदवा थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई. जांच के दौरान पुलिस टीम ने लूट के 5 घंटे के भीतर ही यह सफलता हासिल कर ली.
हथियार के साथ पकड़ा गया अपराधीः इस संबंध में डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर घटना की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लूटकांड की वारदात के बाद लातेहार एसपी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान पुलिस ने भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुआ है. पुलिस ने जब अपराधी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि पेट्रोल पंप लूटपाट की घटना में वह शामिल था. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने लूटे हुए पैसों में से दो हजार रुपए बरामद किए हैं. एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल दूसरे फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि दूसरे अपराधी की भी जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी.
अपराधी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने ली राहत की सांसः लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में से एक अपराधी की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है. इस संबंध में डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि लातेहार में अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को खोज कर निकाल लिया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें. पुलिस हर कदम पर लोगों के साथ खड़ी मिलेगी.
छापेमारी में इनकी भूमिका रही महत्वपूर्णः अपराधियों की गिरफ्तारी के खिलाफ छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी बबलू कुमार के अलावे सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो, नारायण यादव, कुंदन कुमार, जमील अंसारी, नरेंद्र शर्मा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.