ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस ने किया एंबुलेंस से शराब की तस्करी का खुलासा, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार - एंबुलेंस पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया

Liquor smuggling through ambulance in Latehar. लातेहार पुलिस से एंबुलेंस से शराब की तस्करी का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने शराब तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शराब तस्कर लातेहार के रास्ते शराब की खेप बिहार ले जाने की फिराक में थे.

Three Liquor Smugglers Arrested In Latehar
Liquor Smuggling Through Ambulance In Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 7:09 PM IST

लातेहार: बिहार के शराब तस्कर अब शराब की तस्करी के लिए एंबुलेंस का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं. दूसरे शब्दों में कहे तो एंबुलेंस में मरीजों के बदले शराब की ढुलाई की जा रही है. लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक एंबुलेंस की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है.

वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलताः दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार जा रहे एक एंबुलेंस में भारी मात्रा में अवैध शराब छुपाकर रखी गई थी. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में मनिका थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान रांची की ओर से पलामू की ओर जा रही एक एंबुलेंस वहां पहुंची. पुलिस ने जब एंबुलेंस की जांच आरंभ की तो पहले तो कुछ पता नहीं चल पा रहा था. एंबुलेंस को इस प्रकार मॉडिफाई किया गया था कि ऊपर से देखने के बाद पता ही नहीं चल सकता था कि बेड के नीचे कुछ होगा, लेकिन पुलिस ने जब एंबुलेंस के बेड को हटाकर जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिली.

पुलिस ने एंबुलेंस पर सवार तीन लोगों को किया गिरफ्तारः इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया और एंबुलेंस पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद अफसर, मोहम्मद आजाद अंसारी और मोहम्मद हाशिम अंसारी शामिल है. तीनों आरोपी रांची के रहने वाले हैं.

नौ लाख की शराब थी एंबुलेंस मेंः इधर, इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि एंबुलेंस में कुल 1190 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 9 लाख रुपए आकी गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है.

बड़ा रैकेट कर रहा है कामः एसपी ने बताया कि जिस प्रकार एंबुलेंस में अवैध रूप से शराब पकड़ी गई है उससे स्पष्ट है कि शराब तस्करों का एक बड़ा रैकेट इस काम में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही शराब की तस्करी के धंधे में शामिल सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शराब बिहार ले जायी जा रही थी. पलामू के रास्ते तस्कर शराब को औरंगाबाद या गया ले जाने के फिराक में थे.

शराब तस्करों की गिरफ्तारी में इन्होंने निभाई अहम भूमिकाः तस्करों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के अलावे सब इंस्पेक्टर राजकुमार तिग्गा ,मिश्रा मांझी, मनोज दुबे, धर्मेंद्र नाथ राय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद

लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी

लातेहार में एंबुलेंस से शराब तस्करी का खुलासा, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जब्त

लातेहार: बिहार के शराब तस्कर अब शराब की तस्करी के लिए एंबुलेंस का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं. दूसरे शब्दों में कहे तो एंबुलेंस में मरीजों के बदले शराब की ढुलाई की जा रही है. लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक एंबुलेंस की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है.

वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलताः दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार जा रहे एक एंबुलेंस में भारी मात्रा में अवैध शराब छुपाकर रखी गई थी. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में मनिका थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान रांची की ओर से पलामू की ओर जा रही एक एंबुलेंस वहां पहुंची. पुलिस ने जब एंबुलेंस की जांच आरंभ की तो पहले तो कुछ पता नहीं चल पा रहा था. एंबुलेंस को इस प्रकार मॉडिफाई किया गया था कि ऊपर से देखने के बाद पता ही नहीं चल सकता था कि बेड के नीचे कुछ होगा, लेकिन पुलिस ने जब एंबुलेंस के बेड को हटाकर जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिली.

पुलिस ने एंबुलेंस पर सवार तीन लोगों को किया गिरफ्तारः इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया और एंबुलेंस पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद अफसर, मोहम्मद आजाद अंसारी और मोहम्मद हाशिम अंसारी शामिल है. तीनों आरोपी रांची के रहने वाले हैं.

नौ लाख की शराब थी एंबुलेंस मेंः इधर, इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि एंबुलेंस में कुल 1190 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 9 लाख रुपए आकी गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है.

बड़ा रैकेट कर रहा है कामः एसपी ने बताया कि जिस प्रकार एंबुलेंस में अवैध रूप से शराब पकड़ी गई है उससे स्पष्ट है कि शराब तस्करों का एक बड़ा रैकेट इस काम में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही शराब की तस्करी के धंधे में शामिल सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शराब बिहार ले जायी जा रही थी. पलामू के रास्ते तस्कर शराब को औरंगाबाद या गया ले जाने के फिराक में थे.

शराब तस्करों की गिरफ्तारी में इन्होंने निभाई अहम भूमिकाः तस्करों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के अलावे सब इंस्पेक्टर राजकुमार तिग्गा ,मिश्रा मांझी, मनोज दुबे, धर्मेंद्र नाथ राय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद

लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी

लातेहार में एंबुलेंस से शराब तस्करी का खुलासा, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.