लातेहारः भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए सोमवार रात जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान माओवादियों ने एक पुल निर्माण कार्य में लगी कंप्रेसर मशीन को जला दिया जबकि मजदूरों के साथ मारपीट भी की. नक्सलियों के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
महुआडांड़ थाना के चुटिया गांव के पास नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा था. सोमवार की रात हथियारबंद नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और वहां उपस्थित मजदूरों को बंधक बना लिया. नक्सलियों ने मजदूरों के साथ जमकर मारपीट भी की और काम को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया. इसके बाद नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर खड़ी एक कंप्रेशन मशीन को जला दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां उपस्थित मजदूरों को चेतावनी दी कि बिना आदेश काम आरंभ करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. लगभग 45 मिनट तक पुल निर्माण स्थल पर माओवादी जम रहे, उसके बाद जंगल की ओर चले गए.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस की टीमः इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की. इस दौरान मजदूरों से पूछताछ भी की गई. मजदूरों ने पुलिस को बताया कि सभी नक्सली हथियार से लैस थे. मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की और काम बंद करने का आदेश दिया है. इधर घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
छोटू खरवार का था दस्ताः इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि माओवादी कमांडर छोटू खरवार के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि माओवादी काफी कमजोर हो गए हैं. इसीलिए इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करते हैं. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पूरे इलाके को सील कर छापामारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि संवेदकों को पुलिस पूरी सुरक्षा देगी. इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने बोला धावा, दो वाहनों में लगायी आग
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के सीसीएल खदान में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, फायरिंग कर ड्रिल मशीन में लगाई आग, काम बंद करने की दी धमकी
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हमला, अपराधियों ने चार वाहनों को किया आग के हवाले