लातेहार: मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सरगना लातेहार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलताः दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार और हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस हेरहंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति वहां पहुंचा और पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल सवार विपरीत दिशा की ओर भागने लगा. यह देख पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने उगले गहरे राजः पूछताछ और जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी मोहम्मद दिलशाद बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासीयातू गांव का रहने वाला है. जिस मोटरसाइकिल को दिलशाद चला रहा था, वह चोरी की थी. छानबीन में यह भी पता चला कि मोहम्मद दिलशाद मोटरसाइकिल चोर गिरोह में शामिल था और तीन साल पहले भी वह मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल गया था. जेल से निकलने के बाद वह फिर से गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल की चोरी करने लगा. इस दौरान वह अपने गिरोह के साथ मिलकर लातेहार जिले के अलावे चतरा, पलामू और अन्य जिलों में भी मोटरसाइकिल चोरी करता था.
चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामदः गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर छापेमारी कर चोरी के नौ मोटरसाइकिल बरामद की है. इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में भी मोहम्मद दिलशाद मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में जेल गया था. उन्होंने बताया कि यह काफी शातिर अपराधी है. पिछली बार जब जेल गया था, तो पुलिस को चकमा देकर जेल से फरार हो गया था. हालांकि बाद में इसकी गिरफ्तारी हो गई थी. उन्होंने कहा कि इसके गिरोह में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो गई थी.
पुलिस टीम में इनकी भूमिका रही सराहनीयः मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर विश्वजीत तिवारी, अशोक कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
ये भी पढ़ें-
लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी
लातेहार में भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, डीसी-एसपी ने माला पहनाकर किया स्वागत
लातेहार में सड़क दुर्घटनाः मोटरसाइकिल सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन की मौत