ETV Bharat / state

Crime News Latehar: लातेहार में बाइक चोर गिरोह का अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद

लातेहार में बाइक चोर गिरोह का अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने बाइक चोर की निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन से अधिक बाइक बरामद की है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई चौंकानेवाली जानकारी मिली है.

Bike Thief Arrested In Latehar
Bike Theft Gang Criminal Arrested In Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 7:56 PM IST

लातेहार: लातेहार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोर गिरोह के मुख्य सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद मुजाहिद है और वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओल्हेपाट गांव का निवासी है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस को यह सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें-Latehar Crime News: वाहन चोरी करने आए थे लोहरदगा से अपराधी, हथियार के साथ दो को पुलिस ने धर दबोचा

मकईयातार पुलिस पिकेट के पास पुलिस ने की छापेमारीः दरअसल, लातेहार जिले में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने एक खास रणनीति पर कार्य आरंभ किया था. इसी बीच एसपी को गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधी एक मोटरसाइकिल की चोरी कर चंदवा से बालूमाथ की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर बालूमाथ पुलिस ने मकईयातार पुलिस पिकेट के पास छापेमारी अभियान शुरू किया.

पुलिस ने पीछा का बाइक चोर को दबोचाः इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आते दिखे, लेकिन पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक वापस चंदवा की ओर भागने लगे. इस पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा, लेकिन मोटरसाइकिल चला रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में अपराधी ने पुलिस को गिरोह की जानकारी दी. आरोपी ने बताया कि गिरोह से जुड़े सदस्यों का मुख्य धंधा मोटरसाइकिल चोरी कर उसकी बिक्री करना है.


चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामदः इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को अपने गैंग के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


मोटरसाइकिल चोर गिरोह के आतंक से परेशान थे लोगः लातेहार जिले में मोटरसाइकिल चोर गिरोह से आम लोग परेशान थे. मोटरसाइकिल चोर गिरोह के लोग इतने बेखौफ हो गए थे कि भीड़भाड़ वाले इलाके से भी मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जा रहे थे. चोर गिरोह का पर्दाफाश होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है. इधर, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद होने के बाद पुलिस ने आम लोगों को सूचित किया है कि संबंधित मोटरसाइकिल के कागज दिखाकर मोटरसाइकिल मालिक अपने वाहन को ले जा सकते हैं.


पुलिस टीम में ये थे शामिलः मोटरसाइकिल चोर गिरोह के उद्भेदन में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, धीरज कुमार, दुति कृष्णा महतो, संजय चौधरी समेत पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

लातेहार: लातेहार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोर गिरोह के मुख्य सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद मुजाहिद है और वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओल्हेपाट गांव का निवासी है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस को यह सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें-Latehar Crime News: वाहन चोरी करने आए थे लोहरदगा से अपराधी, हथियार के साथ दो को पुलिस ने धर दबोचा

मकईयातार पुलिस पिकेट के पास पुलिस ने की छापेमारीः दरअसल, लातेहार जिले में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने एक खास रणनीति पर कार्य आरंभ किया था. इसी बीच एसपी को गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधी एक मोटरसाइकिल की चोरी कर चंदवा से बालूमाथ की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर बालूमाथ पुलिस ने मकईयातार पुलिस पिकेट के पास छापेमारी अभियान शुरू किया.

पुलिस ने पीछा का बाइक चोर को दबोचाः इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आते दिखे, लेकिन पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक वापस चंदवा की ओर भागने लगे. इस पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा, लेकिन मोटरसाइकिल चला रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में अपराधी ने पुलिस को गिरोह की जानकारी दी. आरोपी ने बताया कि गिरोह से जुड़े सदस्यों का मुख्य धंधा मोटरसाइकिल चोरी कर उसकी बिक्री करना है.


चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामदः इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को अपने गैंग के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


मोटरसाइकिल चोर गिरोह के आतंक से परेशान थे लोगः लातेहार जिले में मोटरसाइकिल चोर गिरोह से आम लोग परेशान थे. मोटरसाइकिल चोर गिरोह के लोग इतने बेखौफ हो गए थे कि भीड़भाड़ वाले इलाके से भी मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जा रहे थे. चोर गिरोह का पर्दाफाश होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है. इधर, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद होने के बाद पुलिस ने आम लोगों को सूचित किया है कि संबंधित मोटरसाइकिल के कागज दिखाकर मोटरसाइकिल मालिक अपने वाहन को ले जा सकते हैं.


पुलिस टीम में ये थे शामिलः मोटरसाइकिल चोर गिरोह के उद्भेदन में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, धीरज कुमार, दुति कृष्णा महतो, संजय चौधरी समेत पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.