लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर ठेपा सिंह उर्फ संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एरिया कमांडर पर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 6 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर मनिका थाना क्षेत्र के खीराखाड़ गांव से ठेपा सिंह को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Latehar News: नए और सुरक्षित ठिकानों की तलाश में नक्सली, पुराने गढ़ में तलाश रहे हैं जमीन
दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर अपने गांव खीराखाड़ में इन दिनों आया हुआ है. इस सूचना के बाद एसडीपीओ दीलू लोहरा, इंस्पेक्टर बबलू कुमार और छिपादोहर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर नक्सली के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई. छापामारी दल गांव पहुंचकर एरिया कमांडर के घर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
माओवादियों के कमजोर होने से भाग गया था गोवा: इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दीलू लोहरा ने बताया कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की जा रही लगातार छापामारी से माओवादी संगठन काफी कमजोर हुआ है. ऐसे में एरिया कमांडर ठेपा सिंह खुद को बचाने के लिए गोवा भाग गया था. परंतु गोवा से वह कुछ दिन पूर्व अपने गांव लौट आया. इसी बीच पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना मिल गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापामारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक हिंसक घटनाओं से संबंधित मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी.
गिरफ्तार उग्रवादी से मिली है कई महत्वपूर्ण जानकारी: एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर पुलिस को जल्द ही कई महत्वपूर्ण सफलता मिलने की संभावना है. एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के लिए की गई छापामारी में एसडीपीओ के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही.