लातेहारः रक्षाबंधन का त्योहार अभी बीता ही था, जिसमें भाई बहनों को आजीवन रक्षा करने का वचन दे रहे थे . वहीं दूसरी ओर रिश्ते को कलंकित करते हुए जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में चचेरे भाई ने 3 अपनी चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में जहां भारी आक्रोश है, वहीं रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना से लोग आहत भी हैं.
दरअसल मासूम बच्ची का चचेरा भाई उसे अकेला पाकर जंगल की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घर से काफी देर तक गायब रहने के बाद जब उसके परिजन बच्ची की खोजबीन करने लगे तो बच्ची उन्हें जंगल की ओर से आते दिखी.
बच्ची को रोता हुआ देखकर उसकी मां को कुछ शक हुआ. इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को सारी घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद बच्ची के पिता युवक के घर जाकर उसके परिजनों को पूरी बात बताई.
यह भी पढ़ेंः पलामू के तीन मजदूरों की केरल में मौत, अन्य श्रमिकों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी. घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस गांव पहुंची और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. वही आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी है.
सब इंस्पेक्टर पी पासवान ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से लोग काफी आहत हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषी को फांसी की सजा दी जाए.