लातेहार: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवार के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं की निगरानी को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश कमेटी द्वारा प्रखंड स्तर पर 6 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है. इसी के मद्देनजर जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई.
इसमें कोर कमेटी के सदस्य के रूप में राजद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंद्र राम, अनिल सिंह, कांग्रेस जिला महासचिव भोपाल राजवंशी, राजद के पूर्व अध्यक्ष नसीम अंसारी, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, कांग्रेसी नेता काजमी अनवर संयुक्त रुप से मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः घास की सब्जी खाने के मामले की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम, डीसी को सौंपी रिपोर्ट
बैठक में लॉकडाउन को लेकर जरूरतमंद परिवारों के लिए भेजे गए राशन ,दीदी किचन योजना, मुख्यमंत्री दाल भात योजना ,समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत स्तर पर जाकर जांच करने को लेकर चर्चा की गई.
वहीं पंचायत स्तर की जांच के लिए सदस्यों को पंचायत का भी आवंटन किया गया जहां जांच कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश कमेटी को जांच के बाद सौंपने का काम करेगी.