ETV Bharat / state

लातेहार: महिला रेलकर्मी के मौत के मामले में ओएस पर मामला दर्ज, आरोपी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

लातेहार में रेलवे महिला क्लर्क की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृत कर्मचारी के आवास पर जाकर परिजनों से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. साथ ही उसकी बहन के बयान पर ओएस अनिल कुमार पर मामला दर्ज कर लिया है.

जांच
जांच
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:10 PM IST

लातेहार: बरवाडीह रेलवे स्टेशन में पदस्थ महिला क्लर्क मीना कुमारी की 4 जून को हुई मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है. बरवाडीह पुलिस ने मीना कुमारी की बहन चंदा रानी के बयान पर रेलवे स्टेशन के ओएस अनिल कुमार पर कांड संख्या 47/21 मामला दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ेंः पलामू: पहली बारिश में ही धंस गया अमानत नदी पर बना पुल, 8.25 करोड़ की लागत से बना था

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने मृत रेलकर्मी मीना कुमारी के रेलवे क्वार्टर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से पूरे घटना के संदर्भ में पूछताछ करते हुए बयान दर्ज किया.

जहां परिवार के लोगों ने पूरे घटनाक्रम में ओएस अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल कुमार शादी का झांसा देकर कई सालों तक यौन शोषण करता रहा. साथ ही अनिल कुमार ने छुपाकर दूसरी युवती से शादी कर ली इसका विरोध करने पर अनिल कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान बहन की जहर देकर हत्या कर दी गई .

पुलिस ने कई बिंदुओं पर की पूछताछ

वहीं मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटनास्थल की बारीकियों से जांच करते हुए मामले को लेकर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ओएस कार्यालय के कर्मी लक्ष्मण राम, कैंटीन संचालक और सफाईकर्मी समेत कई अन्य कर्मियों से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की.

जहां जांच के क्रम में मीना कुमारी और अनिल कुमार के निजी संबंधों को लेकर भी जानकारी दी गई. मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लोहरा ने बताया कि बुधवार को बरवाडीह पुलिस घटना के संदर्भ में डाल्टनगंज पुलिस द्वारा फर्द बयान रिपोर्ट भेजी गई.

जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की जांच के आधार पर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा की जाएगी .

लातेहार: बरवाडीह रेलवे स्टेशन में पदस्थ महिला क्लर्क मीना कुमारी की 4 जून को हुई मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है. बरवाडीह पुलिस ने मीना कुमारी की बहन चंदा रानी के बयान पर रेलवे स्टेशन के ओएस अनिल कुमार पर कांड संख्या 47/21 मामला दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ेंः पलामू: पहली बारिश में ही धंस गया अमानत नदी पर बना पुल, 8.25 करोड़ की लागत से बना था

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने मृत रेलकर्मी मीना कुमारी के रेलवे क्वार्टर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से पूरे घटना के संदर्भ में पूछताछ करते हुए बयान दर्ज किया.

जहां परिवार के लोगों ने पूरे घटनाक्रम में ओएस अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल कुमार शादी का झांसा देकर कई सालों तक यौन शोषण करता रहा. साथ ही अनिल कुमार ने छुपाकर दूसरी युवती से शादी कर ली इसका विरोध करने पर अनिल कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान बहन की जहर देकर हत्या कर दी गई .

पुलिस ने कई बिंदुओं पर की पूछताछ

वहीं मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटनास्थल की बारीकियों से जांच करते हुए मामले को लेकर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ओएस कार्यालय के कर्मी लक्ष्मण राम, कैंटीन संचालक और सफाईकर्मी समेत कई अन्य कर्मियों से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की.

जहां जांच के क्रम में मीना कुमारी और अनिल कुमार के निजी संबंधों को लेकर भी जानकारी दी गई. मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लोहरा ने बताया कि बुधवार को बरवाडीह पुलिस घटना के संदर्भ में डाल्टनगंज पुलिस द्वारा फर्द बयान रिपोर्ट भेजी गई.

जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की जांच के आधार पर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा की जाएगी .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.