लातेहार: जिले के बरवाडीह में पदस्थापित आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रेम शंकर शर्मा ने नशे की हालत में कार चलाते हुए डालटनगंज-बरवाडीह मार्ग में कुल्हि ग्राम के पास एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी. जिसके बाद कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
ग्रामीणों का हंगामा
घटना के बाद घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं घटना में ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद कार सवार इंस्पेक्टर को घेरकर बंधक बना लिया. इस दौरान काफी सख्या में ग्रमीणों की भीड़ जमा हो गई और कुटमु बरवाडीह मार्ग को जाम कर दिया.
पुलिस रेलवे इंस्पेक्टर को छुड़ाकर अपने साथ ले गई
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर इंस्पेक्टर को ग्रामीणों से छुड़वाने का प्रयास किया. जिस पर ग्रामीणों ने दोषी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान शराब के नशे में धुत आरपीएफ इंस्पेक्टर ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस रेलवे इंस्पेक्टर को छुड़ाकर अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ें- अपने कैबिनेट सहयोगी सीपी सिंह के बचाव में मंत्री सरयू राय, हेमंत पर साधा निशाना
युवती की हालत गंभीर
वहीं, घायल युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे बरवाडीह अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डालटनगंज रेफर कर दिया गया है.