लातेहारः नक्सलियों के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ के इलाके में जारी पुलिस के अभियान (operation against Naxalites in Latehar) में लगातार सफलता मिल रही है. गुरुवार को भी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लातेहार के लाटु जंगल में नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए 7 आईईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया (Latehar Bombs recovered from Latu forest). पुलिस के इस सफलता से नक्सलियों के मंसूबे एक बार फिर असफल हो गए.
इसे भी पढ़ें- नक्सलियों का बम प्लानर लालू यादव गिरफ्तार, भाकपा माओवादियों को लगा तगड़ा झटका
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ा पहाड़ से सटे लातू जंगल के आसपास के पठारी इलाकों में नक्सलियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लेकर बम छुपाए गए हैं. इस सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया (operation against Naxalites in Latehar). अभियान के क्रम में डॉग स्क्वायड की मदद से लाटु जंगल के इलाके में छुपाए गए आईईडी बम बरामद किया गया. बरामद बम को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया.
दो जगहों पर छुपाकर रखे गये थे बमः एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब जिला पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया तो जंगल के इलाके में दो स्थानों से इन बमों को बरामद किया गया. इन बमों में तीन तीन किलोग्राम के कुकर बम और 5 किलो का एक सिलेंडर बम शामिल (Bombs recovered from Latu forest) है. एसपी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के द्वारा सभी बमों को जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान अभी भी जारी है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सीआरपीएफ के जवानों के अलावा जिला पुलिस की भूमिका सराहनीय रही.
ध्वस्त हो रहा नक्सलियों के मांदः बूढ़ा पहाड़ के इलाके में पिछले कई वर्षों तक नक्सलियों का वर्चस्व चरम पर रहा. लेकिन एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा पिछले कुछ महीनों से चलाए जा रहे जबरदस्त छापामारी अभियान के बाद नक्सलियों का वर्चस्व बूढ़ा पहाड़ से लगभग खत्म हो गया है. पिछले कुछ महीनों के दौरान बूढ़ा पहाड़ के इलाके से पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए बड़े पैमाने पर गोला बारूद और हथियार बरामद कर नक्सलियों की कमर तोड़ दी है. इस सघन अभियान के कारण नक्सली अब बूढ़ा पहाड़ छोड़ दूसरे स्थान पर शरण लेने को विवश. पुलिस ने अब तक पूरा पहाड़ के इलाके से नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए 300 से अधिक बम, भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार के अलावा नक्सलियों के कई अन्य सामान को बरामद किए हैं.