लातेहारः बरवाडीह में बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह की हत्या के बाद हेमंत सरकार पर बीजेपी नेताओं का हमला जारी है. बुधवार को बरवाडीह पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें- लातेहार पहुंचे औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह, BJP नेता जयवर्धन सिंह के परिवार से की मुलाकात
मनोज सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को टारगेट करके लगातार हत्या कराने का काम कर रही है. इस सरकार में अपराधियों व नक्सलियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है, जिससे पार्टी के साथ-साथ आम जनता काफी त्रस्त है. मनोज सिंह ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार जल्द से जल्द जयवर्धन सिंह की हत्या के मामले में अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजें और पूरे मामले का उद्भेदन करें. इसके साथ ही जयवर्धन सिंह के परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराए.