लातेहारः लॉकडाउन के दौरान जहां राज्य सरकार झारखंड के मजदूरों को देश के विभिन्न राज्यों से लाने का काम युद्धस्तर पर कर रही हैं, वहीं पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के रहने वाले 1 दर्जन से अधिक मजदूर आज लातेहार जिले के बरवाडी प्रखंड मुख्यालय में शरण लिए हुए हैं.
मजदूरों की मानें तो रोजगार की तलाश में वह सभी पश्चिम बंगाल से झारखंड के गढ़वा आए थे, मगर लॉकडाउन हो जाने के कारण उन्हें काम नहीं मिल पाया, जिससे वह निराश होकर पैदल वापस अपने घर पश्चिम बंगाल जाने के लिए बरवाडीह के निकले थे.
यहां भी पढ़ेंः कोरोना LIVE : देश में 49,391 रोगी, राजस्थान में 31 बीएसएफ जवान हुए संक्रमित
यहां स्थानीय थाना प्रभारी दिनेश कुमार की मदद से उन्हें बरवाडीह में खाने और रहने का प्रबंध मिला. वहीं मजदूर झारखंड सरकार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल सरकार से झारखंड से वापस पश्चिम बंगाल ले जाने की व्यवस्था कराने की फरियाद कर रहे हैं.