लातेहार: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपनी जनादेश यात्रा के दौरान आज जिले के बेतला नेशनल पार्क पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ बेतला पार्क के इलाके का भ्रमण किया.
ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद यादव ने हाई कोर्ट से की जमानत की मांग, खराब सेहत का दिया हवाला
पार्क के भ्रमण के दौरान बाबूलाल मरांडी ने पार्क की वर्तमान स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से आए पर्यटक भट्टाचार्य दंपति के साथ हुई चोरी की घटना पर कहा कि पार्क घूमने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था पर वर्तमान की सरकार कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
उन्होंने कहा कि इस घटना से बेतला में घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या पर भी असर पड़ेगा, जिसके कारण बेतला के पर्यटक से जुड़े स्थानीय व्यवसायियों के व्यवसाय पर भी असर पड़ेगा जिसकी चिंता सरकार को करनी चाहिए और पर्यटकों की पूरी सुरक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए.