लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर बाबूलाल गंझू (Area commander of Naxalite organization JJMP)को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी बाबूलाल गंझू बालूमाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसे लच्छीपुर गांव से थोड़ी दूर पर स्थित जंगल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 40 जिंदा गोली समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ेंः लातेहार पुलिस की बड़ी सफलता, वारदात के 12 घंटे के अंदर चार डकैत गिरफ्तार
एरिया कमांडर गिरफ्तारः दरअसल एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी बालूमाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव के निकट स्थित जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. पुलिस को देखते ही उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने लगे. जिस पर पुलिस ने एक उग्रवादी को दौड़ाकर पकड़ लिया. शेष उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. बाद में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान बाबूलाल उरांव के रूप में की गई.