ETV Bharat / state

लातेहार में पुलिस सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप, थाने के सभी अधिकारियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:38 PM IST

लातेहार में पुलिस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके बाद जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर संबंधित थाने के सभी अधिकारियों और जवानों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

all officers of police station Quarantine in Latehar
लातेहार में थाने के सभी अधिकारियों का किया गया क्वॉरेंटाइन

लातेहार: जिले में पुलिस सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर से बेहतर इलाज के जिला मुख्यालय सुरक्षित भेज दिया गया. वहीं, थाने के पुलिस सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर संबंधित थाने के सभी अधिकारियों और जवानों को सरकारी क्वॉरेंटाइन कराते हुए पूरे थाने भवन और सभी वाहनों और आवासीय परिसर को सेनेटाइज कराया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन करेगी कांग्रेस: राज्यसभा सांसद

साथ ही साथ सभी अधिकारियों और जवानों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव बीते सप्ताह पूर्व छुट्टी से अपने घर से वापस लौटा था. उन्हें क्वॉरेंटाइन कराया गया था, जहां 29 जून को कराए गए सैंपल टेस्ट के बाद कल आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

2 जुलाई को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

बता दें कि बुधवार को लातेहार जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी समेत दो अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई. जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ितों में पुलिस अधिकारी के अलावा 2 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. पुलिस अधिकारी लातेहार जिले के एक थाने में पदस्थापित थे. कुछ दिन पहले वह अपने घर गए थे. उनका घर रेड जोन में था. इसी कारण ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. वहीं दोनों प्रवासी मजदूर कर्नाटक से वापस लौटे थे. उन्हें भी सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. गुरुवार को तीनों की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई जाने के बाद तीनों को जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

लातेहार: जिले में पुलिस सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर से बेहतर इलाज के जिला मुख्यालय सुरक्षित भेज दिया गया. वहीं, थाने के पुलिस सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर संबंधित थाने के सभी अधिकारियों और जवानों को सरकारी क्वॉरेंटाइन कराते हुए पूरे थाने भवन और सभी वाहनों और आवासीय परिसर को सेनेटाइज कराया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन करेगी कांग्रेस: राज्यसभा सांसद

साथ ही साथ सभी अधिकारियों और जवानों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव बीते सप्ताह पूर्व छुट्टी से अपने घर से वापस लौटा था. उन्हें क्वॉरेंटाइन कराया गया था, जहां 29 जून को कराए गए सैंपल टेस्ट के बाद कल आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

2 जुलाई को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

बता दें कि बुधवार को लातेहार जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी समेत दो अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई. जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ितों में पुलिस अधिकारी के अलावा 2 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. पुलिस अधिकारी लातेहार जिले के एक थाने में पदस्थापित थे. कुछ दिन पहले वह अपने घर गए थे. उनका घर रेड जोन में था. इसी कारण ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. वहीं दोनों प्रवासी मजदूर कर्नाटक से वापस लौटे थे. उन्हें भी सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. गुरुवार को तीनों की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई जाने के बाद तीनों को जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.