लातेहार: जिला मुख्यालय में रहने वाले एक परिवार सैकड़ों गरीबों की भूख मिटा कर बड़प्पन दिखा रहे हैं. बता दें कि यह परिवार के लोग करीब 200 लोगों को खाना खला रहे हैं.
दरअसल, लातेहार जिला मुख्यालय स्थित शहीद चौक के आसपास काफी संख्या में गरीब निवास करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि शहीद चौक के निकट ही दो बड़े बैंकों की शाखा भी स्थित है. इन बैंकों में भी वृद्धा पेंशन औऱ अन्य कार्य के लिए गरीबों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में लॉकडाउन के कारण गरीबों को भोजन तो दूर पानी भी नसीब होना मुश्किल हो रहा है. जिसके बाद गरीबों की इसी समस्या के समाधान के लिए शहीद चौक के कुछ लोगों ने एक साथ मिलकर गरीब और लाचार की भूख मिटाने की योजना तैयार की. जिसमें 200 लोगों को खाना खिलाते हैं.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
स्थानीय लोगों ने आपसी सामंजस्य बैठाकर लगभग 200 गरीबों को प्रतिदिन दाल, भात और सब्जी खिलाने का कार्य शुरू किया है. बता दें कि शहीद चौक में जिन लोगों के जरिए गरीबों को भोजन कराया जा रहा है वह सभी लोग काफी साधारण परिवार से आते हैं. इस नेक कार्य का नेतृत्व कर रहे मदन प्रसाद ने बताया कि इस कार्य में महंत जीतू दास, मुकेश प्रसाद, विजय मोहन प्रसाद के अलावा कई अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं.