ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता में लातेहार के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, सात खिलाड़ियों का हुआ चयन

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 2:24 PM IST

भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता में लातेहार जिले के सात खिलाड़ी अपनी प्रतिभा बिखरेंगे. वॉलीबॉल के लिए पूरे राज्य से 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें से 7 खिलाड़ी लातेहार के हैं. जिलावासी सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं.

National Tribal Sports Competition
National Tribal Sports Competition

लातेहार: खेल की गतिविधियों में लातेहार जिले के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने लगे हैं. इसी क्रम में आगामी 9 से 11 जून तक भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए लातेहार वॉलीबॉल डे बोर्डिंग सेंटर के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. लातेहार के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयन होने पर लोगों ने बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, आठ गोल्ड मेडल के साथ टॉप पर रांची

दरअसल, भारत सरकार के निर्देशानुसार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 9 जून से 11 जून तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लातेहार जिले के 7 वॉलीबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

इन खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, रुनीता कुमारी और ईशा कुमारी शामिल हैं. वहीं बालक वर्ग में सोमनाथ कुजूर, उमेश उरांव और करमचंद उरांव शामिल हैं. सभी खिलाड़ी आज लातेहार से रांची रवाना हो गए हैं. ये खिलाड़ी झारखंड टीम के साथ भुनेश्वर रवाना होंगे. वॉलीबॉल डे बोर्डिंग के प्रशिक्षक प्रवीण मिश्र ने लातेहार से रवाना होने से पहले चयनित सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें यात्रा तथा खेल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

लातेहार के खिलाड़ी लगातार कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन: प्रवीण मिश्र ने बताया कि लातेहार के खिलाड़ी सभी वर्गों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य से कुल 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिनमें सात खिलाड़ी लातेहार जिले के हैं. लातेहार जैसे छोटे जिले के लिए यह उपलब्धि काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी लातेहार के खिलाड़ी कई बड़ी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं. संभावना है कि भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेलकूद महोत्सव में भी लातेहार के खिलाड़ी अपनी अलग पहचान छोड़ेंगे.

जिला खेल पदाधिकारी ने भी जताया हर्ष: लातेहार जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने भी हर्ष जताते हुए कहा कि लातेहार जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि लातेहार के खिलाड़ी सभी खेल में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे लातेहार जिला खेल के मामले में पूरे राज्य में अपनी अलग पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा कि खेल विभाग खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने के लिए 24 घंटे तत्पर है. उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल में जाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएं.

लातेहार: खेल की गतिविधियों में लातेहार जिले के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने लगे हैं. इसी क्रम में आगामी 9 से 11 जून तक भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए लातेहार वॉलीबॉल डे बोर्डिंग सेंटर के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. लातेहार के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयन होने पर लोगों ने बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, आठ गोल्ड मेडल के साथ टॉप पर रांची

दरअसल, भारत सरकार के निर्देशानुसार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 9 जून से 11 जून तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लातेहार जिले के 7 वॉलीबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

इन खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, रुनीता कुमारी और ईशा कुमारी शामिल हैं. वहीं बालक वर्ग में सोमनाथ कुजूर, उमेश उरांव और करमचंद उरांव शामिल हैं. सभी खिलाड़ी आज लातेहार से रांची रवाना हो गए हैं. ये खिलाड़ी झारखंड टीम के साथ भुनेश्वर रवाना होंगे. वॉलीबॉल डे बोर्डिंग के प्रशिक्षक प्रवीण मिश्र ने लातेहार से रवाना होने से पहले चयनित सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें यात्रा तथा खेल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

लातेहार के खिलाड़ी लगातार कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन: प्रवीण मिश्र ने बताया कि लातेहार के खिलाड़ी सभी वर्गों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य से कुल 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिनमें सात खिलाड़ी लातेहार जिले के हैं. लातेहार जैसे छोटे जिले के लिए यह उपलब्धि काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी लातेहार के खिलाड़ी कई बड़ी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं. संभावना है कि भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेलकूद महोत्सव में भी लातेहार के खिलाड़ी अपनी अलग पहचान छोड़ेंगे.

जिला खेल पदाधिकारी ने भी जताया हर्ष: लातेहार जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने भी हर्ष जताते हुए कहा कि लातेहार जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि लातेहार के खिलाड़ी सभी खेल में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे लातेहार जिला खेल के मामले में पूरे राज्य में अपनी अलग पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा कि खेल विभाग खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने के लिए 24 घंटे तत्पर है. उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल में जाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.