ETV Bharat / state

लातेहार में अज्ञात बीमारी का कहर, 3 महीने में 7 बच्चों की मौत, 13 अस्पताल में भर्ती

लातेहार में पिछले 3 महीने के अंतराल में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जानकारी ली और गांव के लगभग सभी बच्चों को लातेहार सदर अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया है.

3 महीने में 7 बच्चों की मौत
unknown disease in latehar
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 2:25 PM IST

लातेहार: जिले के हेरहंज प्रखंड के केरु गांव में अज्ञात बीमारी से लगातार बच्चों की मौत हो रही है. मामले की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन ने गांव के सभी बीमार बच्चों को सदर अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

देखें पूरी खबर

7 बच्चों की मौत

लातेहार के केरु गांव में पिछले 3 महीने के अंतराल में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जानकारी ली और गांव के लगभग सभी बच्चों को लातेहार सदर अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया है. यहां बच्चों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंरंगदारी के आरोपियों को थाने से छोड़ा, अब सीआईडी करेगी खुलासा

रिम्स की टीम ने की बच्चों की जांच

घटना की जानकारी पाकर रिम्स की टीम गांव पहुंची और बच्चों के स्वास्थ्य जांच की. अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है. इसी कारण बच्चों को चिकित्सकों की निगरानी में रखने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे बच्चों की मौत से वे लोग काफी डरे हुए हैं. पंद्रह दिनों के अंतराल में बच्चों की मौत हो जा रही है.

अचानक बच्चे हो रहे हैं बीमार

लोगों का कहना है कि अचानक बच्चे बीमार हो रहे हैं और जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता है तब तक उनकी मौत हो जाती है. वहीं, बच्चों की निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि बच्चों को चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इस तरह की घटना का कारण क्या है. वर्तमान में अस्पताल में 13 बच्चों को भर्ती किया गया है.

लातेहार: जिले के हेरहंज प्रखंड के केरु गांव में अज्ञात बीमारी से लगातार बच्चों की मौत हो रही है. मामले की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन ने गांव के सभी बीमार बच्चों को सदर अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

देखें पूरी खबर

7 बच्चों की मौत

लातेहार के केरु गांव में पिछले 3 महीने के अंतराल में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जानकारी ली और गांव के लगभग सभी बच्चों को लातेहार सदर अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया है. यहां बच्चों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंरंगदारी के आरोपियों को थाने से छोड़ा, अब सीआईडी करेगी खुलासा

रिम्स की टीम ने की बच्चों की जांच

घटना की जानकारी पाकर रिम्स की टीम गांव पहुंची और बच्चों के स्वास्थ्य जांच की. अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है. इसी कारण बच्चों को चिकित्सकों की निगरानी में रखने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे बच्चों की मौत से वे लोग काफी डरे हुए हैं. पंद्रह दिनों के अंतराल में बच्चों की मौत हो जा रही है.

अचानक बच्चे हो रहे हैं बीमार

लोगों का कहना है कि अचानक बच्चे बीमार हो रहे हैं और जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता है तब तक उनकी मौत हो जाती है. वहीं, बच्चों की निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि बच्चों को चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इस तरह की घटना का कारण क्या है. वर्तमान में अस्पताल में 13 बच्चों को भर्ती किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.