लातेहारः जिले में गुरुवार का दिन दुर्घटनाओं का दिन साबित हुआ. दरअसल जिले के मनिका और बालूमाथ थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. पांच की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में सड़क हादसे में डिलीवरी ब्वॉय की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक
दो बाइक की टक्कर
पहली घटना मनिका थाना क्षेत्र के मटलोंग सीआरपीएफ पिकेट के पास घटी. जहां दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकैयाटांड़ भैसादोन निवासी जितेंद्र यादव और बालेश्वर राम शामिल हैं. जबकि तीसरा घायल मनिका थाना क्षेत्र का सलगी मदनडीह निवासी सुकन सिंह है. घायलों को प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. जितेंद्र यादव अपनी शादी का कार्ड रेबत गांव में बांटने के बाद लातेहार जा रहा था. इसी बीच सामने से आ रहे बाइक सवार सुकन सिंह से उसकी टक्कर हो गई.
बालूमाथ में घटी दो घटना
दूसरी घटना हेरहंज बालूमाथ रोड पर घटी. जहां बाइक सवार उमेश भगत और खुशियाल गंझू दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दोनों को गंभीर चोट आई. इस कारण प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. तीसरी घटना बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के समीप की है. जहां एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बासुदेव उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चतरा जिले के रानीपोखर टोला का रहने वाला है. प्राथमिक इलाज करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.